रोडवेज परिसर में भारी मात्रा में मिला मावा

0

रुद्रपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आचार संहिता का पालन कराने के लिए गठित फ्रलाइंग स्क्वायड ने मुखबिर की सूचना पर रोडवेज में छापेमारी की। फ्रलाइंग स्क्वाड इंचार्ज अजय कुमार को सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टेशन में कुछ संदिग्ध सामान के पैकेट पड़े हैं। सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर तलाशी अभियान शुरू किया और कई बसों की तलाशी ली। ऽास तौर से उत्तर प्रदेश से आने वाली यूपी रोडवेज की बसों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान रोडवेज परिसर में कई नग लावारिस पड़े पाये गये। जिस पर टीम ने अवैध शराब की आशंका में उत्तफ़ कट्टðों को ऽुलवाया तो उनमें कई किलो मावा नजर आया। नकली मावे की सूचना मिलते ही मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी भी वहां आ पहुंचे। उन्होंने कट्टðो में भरे मावे को अपने परिचित मिष्ठान व्यवसायी का बताया। मावे से भरे कट्टðों से महानगर के एक नामचीन मिठाई विक्रेता के नाम से मुजफ्रफरनगर से भेजा बिल भी निकला। मिठाई विक्रेता ने जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर मावे से सम्बन्धित आवश्यक कागजात दिखाये जिसके पश्चाता टीम ने मावे का सैम्पल लेकर शेष मावा मिठाई विक्रेता के हवाले कर दिया। जिस तरह से लापरवाही सेे मावे को भेजा गया उससे मावे की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.