रामनगर में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना: भगवान के गले में पड़ा नोटों का हार एवं चांदी के आभूषण चोरी

0

रामनगर(उद संवाददाता)। चोरों के आतंक से भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं है ।लगातार रामनगर में हो रही चोरियां पुलिस के सुरक्षा दावो की पोल खोल रहीं है।बेखौफ चोरों ने शनिवार की देर रात घास मंडी में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को निशाना बनाकर आभूषण और नगदी चोरी कर ली। चोरों ने मंदिर में जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ भी की जिससे लोगों में भारी रोष है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने देर रात सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में धावा बोलकर मंदिर परिसर में रखे सामान को तहस-नहस कर करते हुए मंदिर में लगी भगवान की विभिन्न मूर्तियां के शीशे एवं दरवाजे तोड़ दिये और दान में चढ़ाई गई धनराशि के साथ ही भगवान के गले में पड़ा नोटों का हार एवं चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। मामले की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी हरीश जोशी ने बताया कि मंदिर में लगातार हो रही चोरियों से अब वह भी काफी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन पूर्व मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला में चुनाव डड्ढूटी में आए पुलिसकर्मी ठहरे हुए थे इन चोरों ने कमरे में सो रहे तो पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन चोरी करने के साथ ही एक पुलिस कर्मी की वर्दी तक चोरी कर डाली लेकिन इस घटना का भी आज तक कोई पता नहीं चला। मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खाली जा रही है तथा तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.