लो वोल्टेज ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
रूद्रपुर। शहर के वार्ड नंबर चार राठौर कालोनी के लोग पिछले एक माह से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत के बावजूद विभाग इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। नाराज लोगों ने अब पुनः अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। वार्ड चार राठौर कालोनी में वर्तमान में 100केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जबकि वार्ड में विद्युत आपूर्ति की क्षमता इससे कहीं अधिक है। कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा होने से पूरे वार्ड में लो वोल्टेज सप्लाई हो रही हैं। जिससे घरों के विद्युत उपकरण शोपीस बन गये हैं। हालत यह है कि लो वोल्टेज से कूलर पंखे तो दूर बल्ब भी मुश्किल से जल पा रहे हैं। वार्ड में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर कई बार मुहल्ले के लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। अब समाजसेवी मनीष बाबा के नेतृत्व में वार्ड के लोगों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर लो वोल्टैज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मनीष बाबा ने कहा है कि भीषण गर्मी में लो वोल्टेज से लोगों का जीना दूभर हो गया है। बार बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो राठौर कालोनी के लोग धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में लालता प्रसाद, धर्मपाल शर्मा, लालमन, मोहन लाल, रामप्रसाद, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सक्सेना, धर्मंद्र कुमार, मोहन स्वरूप, राम किशोर, गया प्रसाद, सुरेंद्र, डोरी लाल आदि मौजूद थे।