खाई में लुढ़ककर पत्थर पर अटकी बस, पांच घायल

0

चमोली। चमोली जनपद के औली से हरिद्वार को चली रोडवेज की बस तीस मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि बस एक बड़े पत्थर पर अटक गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में पांच लोगों को चोट आई हैं। उन्हें आइटीबीपी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम की यह बस सुबह करीब पांच बजे औली से चली थी। बताया जा रहा है कि जोशीमठ के ड्यूड़ीधार के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में लुढ़कने लगी। इस बीच बस एक बड़े पत्थर में अटक गई। यदि बस पत्थर पर नहीं अटकती तो काफी गहराई में जा गिरती। इससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों के साथ ही आइटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। खाई से पांच घायलों को निकालकर जोशीमठ स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 12 लोग सवार थे। इनमें अधिकांश सेना और आइटीबीपी के जवान थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.