स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ी करोड़ों की टैक्स चोरी

फैब्रिक बैग बनाने वाली फर्मों में की गयी ताबड़तोड़ छापेमारी, छापों से मचा हड़कम्प

0

रूद्रपुर। रूद्रपुर जोन की स्टेट जीएसटी की स्पेशल टास्क फोर्स ने फैब्रिक बैग बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। एसटीएफ ने रूद्रपुर, सिडकुल, सितारगंज, खटीमा, गदरपुर, पिथौरागढ़, बेरीनाग में फैब्रिक बैग का निर्माण करने व बेचने वाले विभिन्न व्यापारियों और कम्पनियों पर बड़े स्तर पर छापे की कार्रवाई की। यह फैब्रिक बैग पर जीएसटी की देयकर के सापेक्ष विधि अनुसार कम दर पर बिक्री कर रहे थे। कई माह से ऐसे व्यापारियों के रिटिन का परीक्षण किया जा रहा था। रूद्रपुर संभाग के एडीशनल कमिश्नर अनिल सिंह के निर्देश पर एसटीएफ के डिप्टी कमिश्नर रजनीश यशवस्थी के नेतृत्व में छापेमारी कार्रवाई में राज्य कर के 65 अधिकारियों की 13टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापे मारे और लगभग 5करोड़ के टर्न ओवर पर जीएसटी की चोरी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की। श्री यशवस्थी ने बताया कि फैब्रिक बैग माल, दुकानों, शोरूमों में सामान पैकिंग के लिए बड़ी मात्रा में प्रयोग होता है। व्यापारियों को इस पर 18प्रतिशत जीएसटी देना होता है जबकि यह बिक्री पर कम दर से जमा कर रहे थे। छापेमारी कार्रवाई में एनएस बोरा, रणवीर सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, निशिकान्त सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, मोहिता भंडारी, असिस्टेंट कमिश्नर भुवन चंद पांडे, आशीष ठाकुर, शुचि तिवारी, ज्ञानचंद, गौरव प ंत, अनिल सिन्हा, दीपक कुमार, प्रियंका आर्या, राज्यकर अधिकारी नंदन गिरी, जीशान मलिक, प्रदीप चन्द्रा, राहुल कान्त आर्या, कुशल रौतेला, प्रकाश द्विवेदी, अनमोल राणाा, शान्ति लाल, जीएस तोमर, मोहन सिंह बिष्ट, शंकर राम आर्याद्व हरिओम वर्मा, किरन आर्या, मोहन सिंह राणा, तनुजा जोशी, एनएस नपल्चयाल, एजाज बेग, विशाल, शेखर, संजय, नीरज, सचिन, राकेश जखमोला, कप्तान सिंह, सुरेंद्र, दीपक, किंशुक शर्माद्व महेश आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.