कड़े सुरक्षा घेरे में ईवीएम की निगहबानी

0

रूद्रपुर। गत दिवस हुए लोकसभा चुनाव की प्रदेश की पांच सीटों पर हुए मतदान के तहत गत सायं मतदान समाप्त होने के पश्चात किच्छा मार्ग स्थित बगवाड़ा मंडी में ईवीएम मशीनों के आने का क्रम प्रारम्भ हो गया था। आज तड़के सभी ईवीएम मशीनें पोलिंग पार्टियों द्वारा बगवाड़ा मंडी पहुंचकर जमा करायी गयीं जिसके पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को विधानसभावार कड़ी सुरक्षा पहरे में रखी गयीं। आज जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल, लोकसभा क्षेत्र की पर्यवेक्षक जूरी फुकन ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रखी गयीं ईवीएम मशीनों की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और तैनात किये गये जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान कल हुए मतदान की स्क्रूटनी की गई। स्क्रूटनी में कुल मतदान 71.63 प्रतिशत के अन्तर्गत 15 प्रतिशत अधिक व 15 प्रतिशत कम मतदान वाले बूथों की प्रेक्षक द्वारा समीक्षा की गई। जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कांग्रेस के अभिकर्ता पुष्कर राज जैन व भाजपा के अभिकर्ता विजय फुटेला से मतदान के बारे मे जानकारी ली। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार पर पुलिस बल तैनात है जिसके पश्चात बैरिकेटिंग लगायी गयी है जहां पीएसीकर्मी तैनात किये गये हैं। जिन कमरों में ईवीएम सुरक्षित रखी गयी हैं उनके बाहर आईटीबीपी के जवान 24घंटे तैनात हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 23मई को होने वाली मतगणना तक ईवीएम मशीनों को कड़े सुरक्षा पहरे में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद की 9 विधानसभा क्षेत्रों जसपुर, काशीपुर बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा की ईवीएम मशीनों को विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में सुरक्षित रखा गया है। बैरिकेटिंग में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को पूर्णता वर्जित रखा गया है। साथ ही बिना अधिकारियों की अनुमति के कोई भी व्यक्ति बैरिकेटिंग में प्रवेश नहीं कर पायेगा। बगवाड़ा मंडी परिषद में जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान एडीएम जगदीश चंद कांडपाल, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, नरेश दुर्गापाल, सीडीओ मयूर दीक्षित, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, नोडल अधिकारी व्यय भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, कोषागार भुवन चंद कांडपाल, निर्मला बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.