मोदी कल रूद्रपुर में, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने की रिहर्सल

0

रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 28मार्च को किच्छा बाईपास मार्ग स्थित एफसीआई गोदाम के सामने मोदी मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। आयोजन स्थल को कड़ी सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। आयोजन स्थल का आज प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके अलावा पीएम के कार्यक्रम को लेकर आज पुलिस प्रशासन ने रिहर्सल भी की। वहीं रैली के संयोजक एवं मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट सहित तमाम भाजपा नेताओं ने भी आयोजन स्थल पर व्यवस्थायें देखी। पीएम के कार्यक्रम को लेकर आज पुलिस के आलाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की जिसमें अधिकारियों ने ड्यूटी पर लगाये गये सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर से प्रारम्भ होगा जो मुख्य मार्ग से डीडी चैक, किच्छा बाईपास मार्ग होता हुआ आयोजन स्थल पहुंचेगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नगर आगमन से पहले मार्ग पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया जायेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति, वाहन अथवा पशु आदि किसी भी दशा में मार्ग पर न पहुंचें इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग के दोनों ओर भीड़  को नियंत्रित करने के लिए जनता से विनम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाये। जिस पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की जिस स्थान पर ड्यूटी लगायी गयी है वह निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचें तथा जनसभा समाप्त होने के पश्चात यातायात को सुचारू करने के लिए भी तत्पर रहें। इस दौरान जिलाधिकारी नीरज खैरवाल के साथ एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, डीआईजी एसएस नगन्याल, अजय जोशी, एडीजी विनय कुमार, आईजी(एसपीजी)एमपी गुप्ता सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। ब्रीफिंग के पश्चात पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लीट का पूर्वाभ्यास कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। फ्लीट 31वीं वाहिनी परिसर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग, डीडी चैक, किच्छा बाईपास मार्ग होते हुए रैली स्थल पर पहुंची जहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और जो कमियां दिखायी दीं उसे दूर करने के लिए मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दियेे। कल पीएम की  रैली के चलते कई मार्गों का यातायात भी परिवर्तित किया गया है। उधर रैली के संयोजक गजराज बिष्ट ने विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, केदार जोशी आदि सहित पार्टी के तमाम नेताओं के साथ रैली स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.