हादसे में पीएसी कर्मी के पुत्र की मौत

दिनेशपुर मार्ग पर दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत

0

रूद्रपुर। आज प्रातः दिनेशपुर मार्ग पर दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में 46वीं वाहिनी पीएसी में कार्यरत कर्मी के पुत्र की मौत हो गयी। उसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों े साथ ही वाहिनी के कई अधिकारी व कर्मी भी जिला चिकित्सालय आ पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम केे लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार 46वीं वाहिनी पीएसमी में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत गोविंद सिंह का पुत्र जीवन सिंह चक्की मोड़ दिनेशपुर में रहता था और सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता था। बताया जाता है कि उसकी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी थी। प्रातः ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था। मार्ग में ग्राम नेताजीनगर के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से जाती एक अन्य बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे जीवन सिंह के सिर पर गंभीर चोटें आ गयीं और वह वहीं बेसुध होकर गिर गया। राह गुजरते लोगों ने घटना से जीवन के परिचितों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही कई लोग मौके पर आ पहुंचे। जीवन की हालत गंभीर देखते हुए उसे पहले निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां जीवन की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय दिखाने को कहा। जब जीवन को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलने पर जीवन के माता पिता जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्हें जीवन की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी। घटना से उनकी आंखों में आंसू झलक उठे। इधर मामले की सूचना मिलने पर 46वीं वाहिनी के तमाम अधिकारी व कर्मी भी जिला चिकित्सालय आ पहुंचे। मृतक के परिजनों को घर वापस भेजा गया। पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस बाइक से जीवन की टक्कर हुई थी बाइक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतक जीवन माता पिता का इकलौता चिराग था और उसकी एक बहन है। घटना से पीएसी परिसर में शोक की लहर व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.