रूद्रपुर में पीएम मोदी करोड़ों की करेंगे घोषणाएंः रावत

0

किच्छा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 14 फरवरी को रुद्रपुर पहुॅच रहे है, यह बात सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर कार्यकर्ताओ को बताते हुए उन से अधिक से अधिक संख्या मे पहुॅचने की अपील की। साथ ही उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करोड़ों की घोषणाये उत्तराखण्ड के लिए कर सकते है। जोकि अब तक उत्तराखण्ड के लिए सबसे एतिहासिक घोषणाओ मे से एक साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस रैली मे लगभग 30 हजार किसानो को बुलाया गया है वही सहकारिता से जुड़ी 20 हजार महिलाओं को भी रैली मे बुलाया गया, इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से किसानो के हित के लिए घोषणा को भी कर सकते है। इसके अलावा विधायक राजेश शुक्ला ने उनके आवास पर पहुॅचे मंत्री रावत का स्वागत करते हुए सबसे पहले खुरपिया मे मॉडल डिग्री कॉलेज देने के लिए आभार जताते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे प्रगति की ओर है, देश मे चैतरफा विकास से जनमानस का विश्वास भाजपा मे बढ़ रहा है जिससे विपक्ष पूरी तरह से बैखला उठा है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, दान सिंह रावत, नरेंद्र मानस, जितेंद्र वर्मा, विवेक सक्सेना, लवी सहगल, विपिन जल्होत्रा, कुंदन लाल खुराना, मूलचंद राठौर, विवेक राय, शोभित शर्मा, गुलशन सिंधी, कुलदीप सिंह बग्गा, राजेश तिवारी, हरपाल कक्कड़, अशोक रघुवंशी, जानकी तिवारी, शशि शुक्ला, दया डसीला, स्वतंत्र राय, राजकुमार गुप्ता, तुषार अग्रवाल, दिग्विजय खाती, शरण सन्धु, सुनील पांडे, रेणुका चैधरी, प्रेम लता चैहान, अमर सिंह, अविरल तिवारी, संध्या झा, भूपेंद्र नेगी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.