क्राइम बैठक में एसएसपी ने कसे अधाीनस्थों के पेंच

0

रुद्रपुर। पुलिसलाइन सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने जनपद से आये समस्त अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के पेंच कसते हुए अपराध, यातायात नशा, वाहन चेकिंग, सत्यापन कार्य क्षेत्र में अपेक्षित सुधार न होने पर उन्हें अपने दायित्वों का और अधिक तेजी से निर्वहन करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कहा कि दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लायी जायेगी। एसएसपी ने अपनेकार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए रूद्रपुर कोतवाली के एसएसआई कमलेश भट्ट, एसओजी के प्रकाश भगत, किच्छा के कां. इरशाद उल्ला, खटीमा के हेड कां. सुरेंद्र सामंत व थाना कुण्डा के कां. अशोक कैड़ा को प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित भी किया। साथ ही एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों से भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने आगामी 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूद्रपुर प्रस्तावित आगमन के संदर्भ में तैयारियों में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि सम्पूर्ण जनपद में आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाये। उन्होंने कहा कि बीट अधिकारी को जो जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं उसका निष्ठा से निर्वहन करें। एसएसपी ने जनपद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधों को रोकने के लिए समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आपस में सामंजस्य बैठाते हुए आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें। महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाये। उन्होंने ेकहा कि जनपद में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किये जायें। मार्ग के दोनों ओर किसी भी दशा में वाहनों की पार्किंग न होने दी जाये साथ ही मुख्य चैराहों पर यातायात व्यवस्था को पुख्ता किया जाये। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लायी जाये और बिना नम्बर के वाहनों को सीज किया जाये। उन्होंने कहा कि बाहरी आपराधिक तत्वों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे सत्यापन अभियान को तेज किया जाये। गोष्ठी में एसएसपी ने जनपद भर से आये पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और अपने स्तर से उनका समाधान करने का भरोसा दिया। गोष्ठी में एएसपी देवेंद्र पिंचा, जगदीश चंद, एएसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ हिमांशु शाह, मनोज ठाकुर, महेश बिंजोला, सुरजीत कुमार व कमला बिष्ट, एनएस कुंवर, कोतवाल कैलाश भट्ट, जीबी जोशी, चंचल शर्मा, अबुल कलाम सहित योगेश कुमार, ललित मोहन जोशी, विद्यादत्त जोशी, जसविंदर सिंह, केजी मठपाल, अशोक कुमार, होशियार सिंह, विनोद जोशी सहित जनपद भर से आये कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। गोष्ठी में वन स्टाक सेंटर से आयी प्रशासक कविता बडोला व परामर्शदाता ममता कुशवाहा ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उनके द्वारा सेंटर में महिलाओं से सम्बन्धित उत्पीड़न एवं शोषण के मामलों में मदद की जाती है। संस्था में कानूनी सहायता, पुलिस परामर्श, पीसीआर वैन, चिकित्सा, 108 एम्बुलेंस व 181 महिला हेल्पलाइन की सुविधा भी उपलब्ध है। उनका कहना था कि हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहती है और जरूरतमंद महिलाओं को मदद पहुंचांने का प्रयास किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.