विद्युत की व्यवस्था में सुधार के लिए एसडीओ से मुलाकात

0

गदरपुर। क्षेत्र में विद्युत की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के एसडीओ गिरीश आर्य से कार्यालय में मुलाकात की। अिऽल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पावर हाउस स्थित विद्युत विभाग के एसडीओ गिरीश आर्य के कार्यालय में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती के चलते परेशान क्षेत्रीय जनता एवं किसानों को सीजनल धान की फसल की रोपाई करने में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में विद्युत की अघोषित कटौती ने आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी परेशान कर दिया है। कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मुख्य बाजार में मार्ग के दोनों तरफ विद्युत के ऽंभों को भी जल्द से जल्द हटाया जाए। उन्होंने कहा की क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती के बारे में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता को व्हाटसअप या फेसबुक के माध्यम से सूचना प्रेषित कराने की भी व्यवस्था लागू करवाने की बात कही, ताकि क्षेत्रीय जनता अपनी सुविधा के अनुसार विद्युत की आपूर्ति के सुचारु और बाधित रहने के दौरान कार्य की पूर्ति कर सके। विद्युत विभाग के एसडीओ गिरीश  आर्य ने बताया कि बारिश न होने की स्थिति में विद्युत की आपूर्ति में व्यवधान आ रहा है, साथ ही ओवरलोड के चलते विद्युत की अघोषित कटौती की जा रही है, जिस में बारिश के शुरू होने के बाद जल्द से जल्द सुधार लाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार में मार्ग के दोनों तरफ ऽड़े विद्युत के ऽंभों को भी जल्द ही हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है,साथ ही गूलरभोज फीडर के लिए नई विद्युत तारों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आए दिन होने वाले फाल्ट आदि से निजात मिल सकेगी। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉकध्यक्ष शराफत अली मंसूरी, शैलेंद्र शर्मा, हरभजन सिंह सैनी, इंद्रपाल सिंह संधू, संजीव अरोरा, राजेश बाबा, गुरविंदर सिंह विर्क, अजय गाबा एवं गोलू कालड़ा आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा विद्युत विभाग के अवर अभियंता महताब अली एवं महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.