गन्ने का उठान न होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

0

नानकमत्ता। गन्ने का उठान ना होने से गुस्साए किसानों ने सेंटर पर प्रदर्शन कर गन्ना उठान की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाजपुर शुगर फैक्ट्री के इस केंद्र पर 7 से 8 सौ कुंटल गन्ना उठान के आदेश है, मगर इस सेंटर पर रोजाना सिर्फ दो से तीन ट्रक गन्ने का उठान हो रहा है। इस सेंटर पर बरकी डांडी गोला पीपल कुआं खेड़ा गोड़ी के गांव के किसानों का गन्ना तुलता है, ऐसे में उन्हें अपना गन्ना तुलवाने के लिए सेंटर पर 5 से 6 दिन तक खुले आसमान के नीचे बिताना पड़ रहा है। इस सेंटर पर ट्रैक्टर ट्रालीयों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, सेंटर के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं, केंद्र प्रभारी उमेश यादव ने बताया है कि किसानो की समस्याओं को उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है, प्रदर्शन करने वालों में जसपाल सिंह, रणजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, बाबुल सिंह, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, सुदर्शन गुप्ता, महेंद्र सिंह, जरनैल सिंह, आदि किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.