खनन क्षेत्र मे रहने वालों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं

0

रुद्रपुर। जिला खनिज फाउन्डेशन (न्यास) प्रबन्धन समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने प्रबन्धन समिति के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जिला खनिज फाउंडेशन मे जो धनराशि जमा होती है, उस धनराशि से खनन क्षेत्र मे रहने वालो लोगो को स्वास्थ, शिक्षा, पेयजल आदि की सुविधाए दी जायेंगी। उन्होने उप जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा वे खनन क्षेत्र को दौरा कर उन क्षेत्र मे रहने वाले लोगो को जा मूलभूत सुविधाएं देनी है, उसकी विस्तृत जानकारी दी जाए ताकि प्राथमिकता के आधार पर उस क्षेत्र मे कार्य कराये जा सके। जिलाधिकारी ने कहा खनन क्षेत्र मे पढने वाले बच्चो को मिशन मुस्कान प्रोजेक्ट से जोडते हुए लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने कहा सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी खनन क्षेत्रो का निरीक्षण करे। उन्होने कहा जो पूर्व मे जो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे आज उनकी स्थिति क्या है यह भी बतायें। उन्होने कहा खनन क्षेत्र मे अवैध खनन को रोकने व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अभी और सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ कंट्रोल रूम बनाये जायेंगें उन्होने इसके लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा नशे की प्रवृति को रोकने के लिए जनपद मे नशामुत्तिफ केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इसके लिए वन निगम के अधिकारी मेडिकल कालेज के अधिकारियो के साथ वार्ता कर एक सप्ताह के अन्दर प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, विकास शर्मा, लोनिवि के जेसी पंतोला, अधि0 अभि0 विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, अनिल चन्द्र, डा0 हरेन्द्र सहित अन्य लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.