मोदी को फिर पीएम बनाने को एकजुट हों कार्यकर्ताःलटवाल

0

रुद्रपुर। नगर निगम सभगार में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर इकाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर नमो एप डाउनलोड कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने किया। उन्होंने नमो एप की विभिन्न जानकारियों के साथ आने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को कार्यकर्ताओ को एक जुट होने को कहा। युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री गुंजन सुखीजा ने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नही है बल्कि देश रूपरेखा को आगे ले जाने का चुनाव है जो प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार कर रहे है, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने बताया कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता द्वारा लिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप श्री मोदी पुनः प्रधानमंत्री बन कर आएंगे, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सचिन शाह बताया देश के विभिन्न विरोधी दल एक जुट हो चुके है जिसका भाजपा को इसका कोई फर्क नही पड़ने वाला है, जिला अध्यक्ष अम्बिका चैधरी ने बताया कि देश का प्रत्येक युवा मोदी के साथ खड़ा है क्योंकि युवाओ के लिए मोदी ने अनेको योजनाएं चलाई हुई है, नगर अध्यक्ष दीपक ग्रोवर ने बताया कि बहुत सारे नए सदस्य युवा मोर्चा जोड़े है, कार्यक्रम का संचालन नगरमहामंत्री आलोक शील ने किया, इस दौरान नगर प्रभारी योगेश पानू, जिला महामंत्री अंकुर सक्सेना, मयंक कक्कड, अमित नारंग, योगेश वर्मा, चंद्रसेन कोली, राजू कोली, अतुल पांडे, सुरेश विश्वास, सिद्धार्थ चैहान, गौरव दास, विकास कुकरेजा, भावेश भट्टð, देव सरकार, बबलू सागर, बिधान राय, आयुष तनेजा, शिवम राय, विपुल नारंग, अनीश मिया, विराट आर्य, राहुल गुप्ता, विजय डे, कमर जीत सिंह, नरेन्द्र ठुकराल, अविनाश ठुकराल, राज गगनेजा, हरीश परेरू, बिट्टू हुड़िया, शंकर विश्वास, विशाल आजाद, मुकेश राठौर, पीयूष विश्वास, दीपक सागर, संजय पाल, दीपक डोनियल, राज सिंह परगांई, भूपराम लोधी, अरुण बिष्ट, नरेश चंद्र उप्रेती, सुदेवदास गुप्ता, विशाल राजपूत, राजन राठौर, लाखन, वीरेंद्र तिवारी, विपुल गईन, वकुल अरोरा, गिरीश कुमार, नितिन ठाकुर, संजय हालदार, धीरज दास, अभिमन्यु देवराय, राजपाल कश्यप, चंद्रपाल राठौर, निक्कू कोली, गिरीश राठौर, राधे श्रीवास्तव, संदीप वाल्मीकि, आनंद गुप्ता, वेदप्रकाश मौर्य, चैखेलाल गंगवार, रंजीत सागर, रमेश वाल्मीकि आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.