ऋषिकेश से चारधाम यात्रा में 2200 बसों की व्यवस्था होगी: तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आकड़ा 12.48 लाख पहुंचा

0

देहरादून। चारधाम यात्रा में इस बार संयुत्तफ रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की 2,200 बसें शामिल होंगी। यात्रा में बसों के नंबर के लिए 26 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। चारधाम यात्रा संयुत्तफ रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने रोटेशन की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अतिरित् स्लॉट जारी करने की मांग की है। आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में हुई बैठक में रोटेशन के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा, चारधाम यात्रा के लिए 26 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। नौ मई को यात्रा का शुभारंभ होगा। कहा, जो यात्री रोटेशन की बसों से यात्रा करेंगे उनके लिए स्लॉट आरक्षित किए जाएंगे। धामों में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या की वैधता खत्म की जाए। यदि इस बार परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई नई परिपाटी शुरू की गई तो रोटेशन समिति कोई सहयोग नहीं करेगी। कहा, चारधाम यात्रा का मुख्यद्वार ऋषिकेश है। 1943 से ऋषिकेश से चारधाम की यात्रा का संचालन हो रहा है। हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, राजस्थान, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब से करीब पांच हजार वाहन एकत्रित किए जाते हैं। इन वाहनों को चारधाम के लिए यात्रियों को भेजा जाता है, जो गलत है। समिति पदाधिकारियों ने कहा, जो यात्री रोटेशन की बसों से यात्रा करते हैं, उनके लिए हेली सेवा में कुछ प्रतिशत टिकट आरक्षित होने चाहिए। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से आईएसबीटी के पीछे बसों के लिए पार्किंग बनाई गई है। नगर निगम ने कुछ दुकानदारों को वहां खोखा आवंटित किए हैं। अब खोखा स्वामियों ने पार्किंग की जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहीं कुछ लोगों ने कब्जा की भूमि पर बसों की मरम्मत की काम शुरू कर दिया है। बैठक में सुधीर राय, संजय शास्त्री, बलवीर रौतेला, मनोज ध्यानी, भोपाल सिंह, आशुतोष तिवाड़ी, सुधीर रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।
तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आकड़ा 12.48 लाख पहुंचा
देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए इस बार तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। सात दिन में पंजीकरण की संख्या 12.48 लाख पहुंच गई, जबकि पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था। चारधाम यात्रा को लेकर श्र(ालुओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसकी तस्दीक पंजीकरण के आंकड़े कर रहे हैं। पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया था। रविवार को एक लाख से अधिक यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 4,22,129, बदरीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 और हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। सरकार को उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्र(ालु नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.