चुनावी प्रचार का अंतिम चरण शुरू: उत्तराखंड मे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मेगा रोड शो कर जनसभा करेंगे

0

देहरादून/पौड़ी।उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार का अंतिम चरण शुरू हो गया है। अब चुनावी समर में प्रचार अभियान के लिए सिर्फ दो दिन शेष हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को दोपहर दो बजे कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में होने वाली इस जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स कोटद्वार पहुंच गई है। गृहमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार का अंतिम चरण शुरू हो गया है। अब चुनावी समर में प्रचार अभियान के लिए सिर्फ दो दिन शेष हैं। भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की धमक के बीच अब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश की सियासत चाणक्य माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह भी चुनावी समर में उतरकर जहां लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए ताकत झोंकेगे वहीं उत्तराखंड मे हाने वाले चुनाव की दिशा भी तय करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह की रैली में विपक्षी दल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को लेकर भी शाह कांग्रेस पर हमलावर हो सकते है।चुनावी घोषणा पत्रा जारी होने के बाद अब कांग्रेस और भाजपा अपने अपने दलों के के घोषणा पत्रों के साथ कार्यकर्ता अब जनता के बीच पहुंच रहे है। भाजपा कार्यकर्ता जहां संकल्प पत्र में मोदी की गारंटियों को लेकर बेहद उत्साहित है तो वहीं कांग्रेस ने भी न्याय की गारंटियों को लेकर चुनावी माहौल को गरम कर दिया है।
बहरहाल अब चुनावी समर में प्रचार अभियान के लिए सिर्फ दो दिन शेष हैं। आगामी 19 अप्रैल को मतदान से पूर्व पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा के दिग्गज नेता अनिल बलूनी के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मेगा रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री चुनावी जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा के सभी बड़े नेता भी शामिल होंगे।
वहीं अमित शाह की जनसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की कल कोटद्वार में विशाल जनसभा है। गृहमंत्री के प्रेरक और ओजस्वी उद्बोधन सुनने के लिए कल भारी संख्या में नागरिक प्रतिभाग करेंगे।  जनसभा स्थल पर जाकर तैयारी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कोटद्वार विधायक श्रीमती रितु खंण्डूरी , गढ़वाल लोकसभा चुनाव सह प्रभारी हेमंत द्विवेदी , जिला अध्यक्ष भाई वीरेंद्र सिंह रावत , प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत  मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.