भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट अजय भट्ट ने दाखिल किया नामांकन पत्र : धामी, निशंक, बहुगुणा, महेंद्र भट्ट ने भरा जोश

0

धामी ने आज उत्तराखण्ड में ही नही बल्कि पूरे विश्व में परचम लहराया : अजय भट्ट 
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधायक शिव अरोरा के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के अंतिम दिवस आज नैनीताल-ऊधम सिंहनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट करीब 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा और क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा के साथ कलेक्ट्रेट में स्थापित नामांकन कक्ष में पहुंचे। श्री भट्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह के समक्ष चार सैटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते जाते कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद मीडिया कर्मियों को विक्टरी चिन्ह का इशारा करते हुये अपनी विजय के प्रति आश्वस्त दिखे।



नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का नामांकन पत्र दाखिल होने के पश्चात गांधी पार्क में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह चुनाव आम जनता का चुनाव है। प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी न सिर्फ रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे बल्कि संसद में प्रचण्ड बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे। श्री धामी ने कहा कि देश की जनता लोकसभा चुनाव का परिणाम पहले से ही जानती है। उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुये कहा कि ऐसे दलों को लोकसभा चुनाव के लिये प्रदेश में प्रत्याशी तक नही मिल पा रहे हैं। प्रत्याशी घोषित करते में ही उन्हे इतना समय लगाना पड़ा। श्री धामी ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में महज औपचारिकता के लिये अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रही है। सीएम धामी ने कहा कि इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का पांच लाख से अधिक मतों से जीतना तय है। अब प्रतियोगिता सिर्फ ये है कि पूरे उत्तराखण्ड में पांचों लोकसभा सीटों में सबसे अधिक मतों से कौन जीतेगा। सीएम धामी ने कहा कि मैं हर लोकसभा क्षेत्र में होकर आया हूं। लोग 19 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों में इस बात को लेकर भारी उत्साह है कि तीसरी बार नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। सीएम धामी ने कहा कि अजय भट्ट रिकार्ड मतों से लोकसभा में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो काम आगे करने हैं वो पहले ही कह चुके हैं। तीसरे कार्यकाल में और बड़े फैसले होने वाले हैं। भारत दुनिया की बहुत बड़ी शक्ति बनने वाला है। हम सब जानते है  उत्तराखण्ड के साथ पीएम मोदी का जो लगाव है वो किसी से छिपा नहीं है। कोई ऐसा अवसर नहीं है जब उन्होंने उत्तराखण्ड का जिक्र नहीं किया है। उत्तराखण्ड और यहां के लोगों को प्रोत्साहित करने का काम प्रधानमंत्री लगातार कर रहे हैं। उत्तराखण्ड उनके हृदय में बसता है। इसी लिए आज उत्तराखण्ड में कई परियोजनाएं धरातल पर उतरी हैं। आज नरेन्द्र मोदी हर वर्ग को सशक्त बना रहे हैं, उन्होंने हर वर्ग के उत्थान की गारंटी दी है। किसान, नौजवान, महिलाएं सबको सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। हमारा राज्य उनके मार्गदर्शन हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमने यूसीसी सबसे पहले लागू किया, नकल विरोधी कानून बनाया, अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाकर सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया है। मातृ शक्ति को नौकरी में तीस प्रतिशत आरक्षण दिया है। लखपति दीदी के रूप में आज महिलाएं आत्म निर्भर हो रही है। भाजपा सरकार ने दंगा रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया है। इन्ही सब कार्यों के दम पर भाजपा प्रदेश में इस बार हैट्रिक बनायेगी। सीएम धामी ने कहा कि अभी आप लोगों ने होली मनाई है अब चार जून को दीपावली मनाने के लिए तैयार रहें। सीएम धामी ने कहा कि अजय भट्ट कर्मशील और जुझारू हैं वो लगातार यहां जनता के बीच रहे हैं और जनता के लिए हमेशा सर्वसुलभ हैं। सीएम धामी ने अजय भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का कद बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पूरे देश में मोदी के नाम की लहर चल रही है। जनता ने चुनाव से पूर्व ही भाजपा के पक्ष में अपना रूझान देकर विपक्ष को दिखा दिया है कि श्री मोदी तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बन कर विश्व के सर्वशक्तिशाली नेता के रूप में उभर रहे है। श्री भट्ट ने अपने सम्बोधन की शुरूआत में मंच पर उपस्थित सभी भाजपा नेताओं का अभिवादन करते हुये कहा कि वह आज कुछ नही बोलेंगे जो बोलेगे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोलेंगे। उन्होंने कहा कि श्री धामी ने आज उत्तराखण्ड में ही नही बल्कि पूरे विश्व में परचम लहराया है। वह जितने युवा है उतने ही सुन्दर भी है और उनके निर्णय भी उतने सुन्दर है। उन्होंने कहा कि आज श्री धामी के कठोर निर्णय की वजह से ही उन्हे धाकड़ धामी के नाम से पुकारा जाता है। श्री भट्ट ने धामी और संगठन का आभार जताते हुये कहा कि वह तो पहली बार के सांसद थे। फिर भी उन्हे इतना स्नेह दिया कि पहली लिस्ट में ही उनका नाम दे दिया गया। सभा में उपस्थित अपार जनसमूह से प्रसन्न श्री भट्ट ने कहा कि आप लोगों के प्यार और स्नेह ने भी दिखा दिया है कि आगामी मतदान दिवस पर फूल वाला बटन दबाकर आप श्री मोदी को तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनाने जा रहे है। श्री भट्ट ने अपने सम्बोधन के अन्त में कहा कि नैनीताल और ऊधमसिंहनगर की जनता का प्यार और स्नेह इसी तरह उन्हे मिलता रहे। खुले मंच से श्री भट्ट ने ईश्वर से विनती करते हुये कहा कि प्रभु उन्हें काम,क्रोध,मद, लोभ, दंभ,पाखण्ड,दुष्कर्मो और ईष्या से बचाये रखे और उन्हे सुमति दे कि वह अपनी जनता के चरणों में रहकर उनकी दिन-रात सेवा करते रहे। जनसभा में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा,महामंत्री संगठन अजय कुमार, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, विधायक गदरपुर अरविंद पांडेय, विधायक नैनीताल सरिता आर्या, विधायक लालकुआं मोहन सिंह बिष्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक हरभजन चीमा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, उत्तम दत्ता, अमित नारंग,अनिल चौहान, कमलेंद्र सेमवाल, ऊषा चौधरी, रामपाल सिंह,भारत भूषण चुघ, प्रीत ग्रोवर, मयंक कक्कड़, ललित मिगलानी, सुरेश कोली,साकेत अग्रवाल,विवेक सक्सेना,मजहर नईम नवाब, अनिल कपूर डब्बू, गजराज सिंह बिष्ट, मुनि भुसरी, लवली हुड़िया, विपिन जल्होत्रा, सुरेश परिहार, धीरेश गुप्ता, धर्म कोली, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, उमा जोशी, वेद ठुकराल, उमा शंकर दूबे, खतीब अहमद, सतीश गोयल, मयंक कक्कड़, गजेन्द्र प्रजापति, आदेश ठाकुर , सुरेश जैन, दिलीप अधिकारी, राजेश तिवारी, दीपा राय, मयंक तिवारी, सुरेश यादव, मनीष पांडे, संतोष यादव, सुनील ठुकराल, अशोक विश्वास, किरन विर्क, सचिन छावड़ा, ललित बिष्ट सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.