डंपर की चपेट में आकर कपड़ा व्यवसायी की दर्दनाक मौत

0

काशीपुर/सुल्तानपुर पट्टी(उद संवाददाता)। साप्ताहिक हाट बाजारों में कपड़े की दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले एक कारोबारी की सुल्तानपुर पट्टी में सुबह डंपर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त मृतक जुगाड़ू स्कूटर पर कपड़े की खेप लादकर बाजपुर बाजार करने जा रहा था। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से चांदपुर नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश तथा हाल मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती काशीपुर निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद आबिद पिछले कुछ समय से काशीपुर के मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती में किराए का कमरा लेकर क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजारों में कपड़े की दुकान लगाता था। सुबह लगभग 10ः30 बजे वह जुगाड़ू स्कूटर पर एक बच्चे के साथ कपड़े की खेप लादकर बाजार करने बाजपुर जा रहा था। इसी दौरान सुल्तानपुर पट्टी में होंडा एजेंसी के पास अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से कपड़ा कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बच्चा साफ बच गया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के स्कूटर को कब्जे में लेते हुए मृतक के सब को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया। घटना की तत्काल बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जुगाड़ू स्कूटर आगे जा रहे डंपर में पीछे से घुसा। जिस कारण चालक की अत्यधिक चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।

नहीं थम रहा है अवैध खनन का खेल
काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण सुबह सवेरे से लेकर देर रात तक अवैध खनन से भरे डंपर मौत की मानिंद सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इस गैर कानूनी खेल में पुलिस की भूमिका बेहद संदिग्ध बताई जाती है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस तथा राजस्व की शह पर खनन का यह खेल लगातार चल रहा है। अवैध खनन से भर डंपरों की चपेट में आकर अकेले सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में अब तक दर्जनों की मौत हो चुकी है तो तमाम ऐसे परिवार है जो दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होकर अपना सब कुछ गवा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.