पुण्य तिथि पर धरा को हरा भरा रखने का लिया संकल्प

स्व. तिलकराज सुखीजा की याद में जगह जगह किया गया पौधरोपण और फलों का वितरण

0

रूद्रपुर प्रेस क्लब ने मरीजों को बांटे फल
रूद्रपुर। उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र के संस्थापक व सम्पादक रहे स्व- तिलकराज सुखीजा की छठी पुण्य तिथि पर रूद्रपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इससे पूर्व प्रेस क्लब ने उत्तरांचल दर्पण मुख्यालय में पहुंचकर स्व- सुखीजा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्लब अध्यक्ष केवल बत्र ने स्व- सुखीजा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व- सुखीजा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में मिसाल कायम की थी। एक समाचार पत्र के संवाददाता के रूप में उन्होंने कार्य करना प्रारम्भ किया था और अपनी मेहनत व लगन के बूते उन्होंने सीमित संसाधनों में उत्तरांचल दर्पण अखबार की नींव रखी थी। स्व- सुखीजा द्वारा स्थापित की गयी नींव आज उत्तरांचल दर्पण के रूप में विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुकी है। फल वितरण करने एवं श्रद्धांजलि देने वालों में श्रीमती किरन सुखीजा, सुरेंद्र गिरधर, सुरेंद्र तनेजा, विजय आहुजा, भरत शाह, कपिश सुखीजा, मान सिंह ग्रोवर मुकेश गुप्ता, ललित शर्मा, विकास कुमार, जगदीश चन्द्र, प्रमोद धींगरा, सुनील राणा, वीरेंद्र आर्य, जगदीश चन्द्र, कश्मीर राणा, ममता सिंह, प्रदीप मंडल, अमित गुम्बर, नरेंद्र, दीपक ग्रोवर, आदि मौजूद थे।

डेरा कारसेवा ने दी स्व- सुखीजा को श्रद्धांजलि
नानकमत्ता,13 अगस्त। उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र के सम्पादक स्व- तिलकराज सुखीजा की छठी पुण्य तिथि परधार्मिक डेरा कारसेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह और विधायक प्रेम सिंह राणा ने डेरा कारसेवा में स्व- सुखीजा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजन चौहान, इंद्रपाल सिंह, उमेश अग्रवाल, सोनू पंतोला, सचिन अग्रवाल, दिलबाग सिंह, मोहित अग्रवाल, परविंदर सिंह, काला सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे। वहीं स्व- सुखीजा की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया व गुरूद्वारा साहिब में अरदास कर उनकी आत्मिक शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी।
पुण्य तिथि पर कांग्रेसजनों ने मरीजों को बांटे फल
रूद्रपुर। उत्तरांवल दर्पण समाचार पत्र के संस्थापक स्व- तिलक राज सुखीजा की पुण्य तिथि पर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कांग्रेस नेत्री ममता रानी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व- सुखीजा पत्रकारिता क्षेत्र के मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से सच्चाई को उजागर किया और जनसमस्याओं को भी समाचार पत्र के माध्यम से प्रमुखता से उठाया। फल वितरित करने वालों में सुशील गावा, संजय जुनेजा, ममता नारंग, देवेंद्र कुमार, मनोज मदान,समीर अली, ललित मेहरा, अभिषेक आदि मौजूद थे।
स्व0सुखीजा का भावपूर्ण स्मरण
रुद्रपुर। देवभूमि पत्रकार संगठन ने ऽेड़ा स्थित संगठन के कार्यालय पर दैनिक उत्तरांचल दर्पण के संपादक स्व- तिलकराज सुऽीजा की छठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सुदेश जौहरी ने कहा कि स्व- सुऽीजा ने पत्रकारिता के मानकों से कभी समझौता नही किया। उनके द्वारा लगाया एक पौधा आज वृक्ष बन गया है जिसकी छाया में कई लोगो को रोजगार तो मिल ही रहा हैं साथ ही पत्रकारिता की एक स्वच्छ छवि भी समाज मे गतिशील हैं। इस दौरान संगठन के संरक्षक सुदेश जौहरी, संजीव सिंह नेगी, अमन सिंह, दीपक कुकरेजा, मनीष ग्रोवर, अभय तोमर, किशन गंगवार, नरेंद्र राठौर, संजय भटनागर, चंदू गंगवार, तरुण, गोपाल गौतम, गोपाल शर्मा समेत अनेको पदाधिकारी मौजूद थे।

पत्रकारिता जगत में स्व0सुखीजा ने दिया अहम योगदानः दुम्का
लालकुआं। उत्तरांचल दर्पण के संस्थापक स्वर्गीय तिलकराज सुऽीजा की छठी पुण्यतिथि के मौके पर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने अपने आवासीय परिसर में एक तुलसी का पौधा रोपित किया। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय तिलकराज सुऽीजा को याद करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेषकर सांध्य दैनिक समाचार पत्रें में उत्तरांचल दर्पण को आज इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनका विशेष योगदान रहा है इसके अलावा उन्होंने पत्रकारिता को नई दिशा एवं दशा देने का काम किया था। उनकी अपूर्णीय क्षति को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। इस मौके पर उनके साथ लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी नेतराम, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरीश भट्टð और सरस्वती शिशु मंदिर रावत नगर बिंदुऽत्ता के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।

रूद्रपुर प्रेस क्लब ने मरीजों को बांटे फल
रूद्रपुर। उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र के संस्थापक व सम्पादक रहे स्व- तिलकराज सुखीजा की छठी पुण्य तिथि पर रूद्रपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इससे पूर्व प्रेस क्लब ने उत्तरांचल दर्पण मुख्यालय में पहुंचकर स्व- सुखीजा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्लब अध्यक्ष केवल बत्र ने स्व- सुखीजा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व- सुखीजा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में मिसाल कायम की थी। एक समाचार पत्र के संवाददाता के रूप में उन्होंने कार्य करना प्रारम्भ किया था और अपनी मेहनत व लगन के बूते उन्होंने सीमित संसाधनों में उत्तरांचल दर्पण अखबार की नींव रखी थी। स्व- सुखीजा द्वारा स्थापित की गयी नींव आज उत्तरांचल दर्पण के रूप में विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुकी है। फल वितरण करने एवं श्रद्धांजलि देने वालों में श्रीमती किरन सुखीजा, सुरेंद्र गिरधर, सुरेंद्र तनेजा, विजय आहुजा, भरत शाह, कपिश सुखीजा, मान सिंह ग्रोवर मुकेश गुप्ता, ललित शर्मा, विकास कुमार, जगदीश चन्द्र, प्रमोद धींगरा, सुनील राणा, वीरेंद्र आर्य, जगदीश चन्द्र, कश्मीर राणा, ममता सिंह, प्रदीप मंडल, अमित गुम्बर, नरेंद्र, दीपक ग्रोवर, आदि मौजूद थे।

अल्मोड़ा में भी स्व0सुखीजा की याद में पौधारोपण
अल्मोड़ा। उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र के संपादक स्व- तिलकराज सुऽीजा की छठी पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। पूर्व जिला पंचायत अधिकारी एवं कांग्रेस आई जिला अधिकारी मोहन सिंह मेहरा, जिला पंचायत अधिकारी पार्वती मेहर, प्रदेश महासचिव अख्तर हुसैन, तारा जोशी और पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी पत्रकार नसीम अहमद, पुष्कर बिष्ट, बिट्टू कर्नाटक, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, त्रिलोचन जोशी, रोहित शैली, रमेश जोशी, अमित मल्होत्र, अमर सिंह, पंकज वर्मा, पप्पू, दीपक मेहरा, राजेंद्र सिंह रावत, कैलाश पांडे, प्रकाश चंद्र पांडे, प्रकाश पंत, अशोक कुमार पांडे, दीपक जोशी, नीरज बिष्ट, रमेश गहलोत, कंचन तिवारी, एमडी ऽान, हरिओम सक्सेना, नसीम अहमद, नरेंद्र मोहन नयाल, दया कांडपाल, निर्मल उप्रेती, हरीश भंडारी, डॉ- शमशेर सिंह बिष्ट, शेर राम, अनिल आदि थे। इधर ऋषि पब्लिक जूनियर हाई स्कूल अल्मोड़ा में स्व- तिलकराज सुखीजा की पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान जीके मेहरा, एस महरा, माया ,कमलेश, वैशाली ,ज्योति ,निधि, हेमा, पुरवा, आरती आदि थे।इधर उत्तरांचल दर्पण के संस्थापक स्व- तिलकराज सुखीजा की छठी पुण्य तिथि पर डिग्री महाविद्यालय अल्मोड़ा में भी छात्रें ने वृक्षारोण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। स्व- सुखीजा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अजय नेगी, कमल कोरंगा, हेम मेहता, योगेश कोहली, नमन जोशी, शाहरूख खान, भारत दानू आदि थे।

निःश्ुाल्क परामर्श शिविर आयोजित
किच्छा। स्व0 तिलकराज सुखीजा की पुण्य तिथि पर आज अरोरा डेंटल
एंड आरसीटी सेंटर पर आयोजित निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया
जिसमें दर्जनों मरीजो ने अपना परीक्षण कराया इस दौरान डॉ अमन अरोरा ने बताया की शिविर में मरीजों को दांतों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी के साथ साथ दांतो को सुरसित रऽने की जानकारी दी गई। इस मौके पर बलविनदर कौर, चिंदा सिंह, हंस पाल, अमित कुमार, महेश कुमार, सचिन कुमार आदि शामिल थे।

जाफरपुर में स्कूली बच्चों को बांटे फल
जाफरपुर,13 अगस्त। उत्तरांचल दर्पण के संस्थापक स्व- तिलकराज सुखीजा की छठी पुण्य तिथि पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सम्पतपुर में स्कूली बच्चों को फल वितरित कियेगये। पत्रकार हरविंदर सिंह चावला ने कहा कि स्व- सुखीजा ने पत्रकारिता के आयाम स्थापित किये थे। उनके बताये गये रास्ते पर चलकर पत्रकारिता के मायनों को सार्थक किया जा सकता है। इस दौरान प्रधानाध्यापक अवतार सिंह, शिक्षक संदीप सिंह सहित तमाम बच्चे उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.