फंदे से लटकी मिली विवाहिता

0

रुद्रपुर,11 अगस्त। गत सायं मोहल्ला ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला कमरे में फंदे से लटकी पायी गयी। मध्यरात्रि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के पश्चात से मृतका के पति सहित अन्य ससुराली फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार ग्राम संदाना थाना कटरा शाहजहांपुर िनवासी संगीता का विवाह मई 2012 को ग्राम अटवारा थाना खुदागंज तिलहर शाहजहांपुर निवासी गौतम पुत्र पुष्पेंद्र पुत्र वीरपाल से हुआ था। पुष्पेंद्र यहां एक निजी फैक्ट्री में काम करता है और अपनी पत्नी गीता देवी सहित साढ़े चार वर्ष व तीन वर्ष आयु की दो छोटी पुत्रियों के साथ मोहल्ला ठाकुरनगर में किरायेदार के रूप में रहता है। इसी भवन में पुष्पेंद्र का भाई मुनीष व उसकी पत्नी स्वाति व गीता का चचेरा भाई मानवेंद्र भी रहते हैं। बताया जाता है कि गीता की दोनों पुत्रियां वर्तमान में ननिहाल में रह रही हैं। गत सायं करीब 4बजे जब मनवेंद्र फैक्ट्री से ड्यूटी कर वापस लौटा तो उसने भाभी गीता देवी के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आयी। यह सोचकर कि गीता कमरे में सो रही है मानवेंद्र ने कोई गौर नहीं किया। जब काफी देर तक गीता के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुष्पेंद्र को फोन कर इसकी जानकारी दी। जब पुष्पेंद्र ने घर वापस लौटकर कमरे का दरवाजा खोला तो भीतर गीता फंदे पर लटकी पायी गयी और उसकी मौत हो चुकी थी। गीता को इस हालत में देख पुष्पेंद्र कुछ ही देर में मौके से फरार हो गया। साथ ही उसका भाई मुनीष व स्वाती भी मौके से नदारद हो गये। मामले की सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी। घटना के करीब 8 घण्टे पश्चात पुलिस को मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उपस्थित परिजनों से घटना की विस्तार से जानकारी लेकर शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गीता को मृत घोषित किया। मृतका के परिजनों ने बताया कि विवाह के 6 साल पश्चात भी गीता अक्सर पुष्पेंद्र और उसके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाती रही और इस संदर्भ में उसने कई बार शिकायत भी की। परिजनों का आरोप है कि जब गीता को फंदे पर लटका पाया गया तो पति पुष्पेंद्र को उसे तत्काल चिकित्सालय पहुंचाना चाहिए था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और स्वयं मौके से नदारद हो गया। परिजनों का यह भी कहना है कि गीता ने आत्महत्या नहीं की है। संम्भवतः उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटकाया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.