मुख्यमंत्री से मिलेगा सिक्ख समाज का प्रतिनिधिमंडल: सामंती

0

रुद्रपुर। तीर्थ यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक ओर जहां इसके विरोध में धरना प्रदर्शन हुये तो वहीं शीघ्र ही सिक्ख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने जा रहा है और जो दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेगा। यह जानकारी देते हुये वरिष्ठ भाजपा नेता और मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह सामंती ने कहा कि श्रीहेमकुंड साहिब की यात्र पर जा रहे श्रद्धालुओं के श्री निशान साहिब के झंडे उतरवा कर सिक्खों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। इस घटना के बाद सिक्ख समाज में आक्रोश फैल गया। जगह जगह धरना प्रदर्शन करते हुये आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी लेकिन प्रशासन द्वारा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते सिक्ख समाज में तीव्र आक्रोश है। श्री सामंती ने कहा कि इस मामले को लेकर सिक्ख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलेगा और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जायेगी। श्री सामंती ने कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो इसके लिये मुख्यमंत्री श्री रावत से मांग की जायेगी। श्री सामंती ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में उनके सहित सिक्ख समाज के तमाम लोग शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.