पात्र व्यक्ति तक पहुंचाये जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभःडीएम

0

रुद्रपुर। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रें में निवास करने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुॅचाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ-नीरज खैरवाल ने कैेम्प कार्यालय में आयोजित ग्राम स्वराज अभियान (1 जून से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले द्वितीय पखवाड़े) के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सरल व सहज प्रक्रिया के अन्तर्गत जनता को सुविधाएं/लाभ प्रदान करना है, इसलिए खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए जनता से सरल व शान्त स्वभाव से बात करने तथा पात्र व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित योजनाओं में पात्र व्यक्तियों कोयोजनाओं से लाभांवित कराने में पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठाने से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने केन्द्र सरकार द्वारा 50 रूपये की कीमत पर पहले से वितरित किये जा रहे एलईडी बल्ब वितरण कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए कहा कि जिला योजना के माध्यम से 20 रूपये प्रति एलईडी बल्ब पर सब्जीडी प्रदान करते हुए जनपद में 50 रूपये की कीमत पर बल्ब उपलब्ध कराने की आवश्यकता नही थी। बल्कि जिला योजना से सब्जीडी देने के स्थान पर केन्द्र सरकार से समन्वय करते हुए योजना का और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए था। परियोजना अधिकारी उरेडा द्वारा संतोषजनक जवाब न दे पाने पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी का तत्काल स्पष्टीकरण लेने तथा जिला योजना के अन्तर्गत वितरित किये गये एलईडी बल्बों के वितरण की जॉच करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने पखवाड़े के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर नामित सभी अधिकारियों को पखवाड़े के अन्तर्गत संचालित की जा रही सभी सात योजनाओं- उज्जवला, उजाला, सौभाग्य, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष योजना के क्रियान्वयन एवं पात्रता की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्रामों में जाने से पहले तीन दिन कार्यक्रम की मुनादी करने, प्रचार प्रसार करने व क्षेत्रीय जनप्रतिनि धियों को भी अवगत कराने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पखवाड़े के संचालित कार्यक्रमों की गहनता से निगरानी करने तथा नोडल अधिकारियों को प्रातःकाल, दोपहर व सांय काल की फोटों सम्बन्धित व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पूरे कार्यक्रम की गहनता से निगरानी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी व न्याय पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी सम्बन्धित क्षेत्र के खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कार्यक्रमों का प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें व योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डये, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ-शैलजा भट्ट, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, अजय सिंह, मधुसूदन सुमन, श्याम आर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.