प्रेमिकाओं का शौक पूरा करने के लिए बन गये लुटेरे

0

हल्द्वानी, 23 जून। अपनी प्रेमिकाओं का शौक पूरा करने के लिए दो युवक लुटेरे बन गए। हल्द्वानी पुलिस ने दस दिन बाद मुखानी थाना क्षेत्र रूपनगर की शिक्षिका जया बिष्ट से पर्स छीनने वाले दोनों लुटेरे युवकों को सीसीटीवी रिकार्डिग के आधार पर दबोचने में सफलता हासिल की। दोनों युवकों ने अपनी प्रेमिकाओं की इच्छापूर्ति के लिए महंगे कपड़े व मोबाइल फोन का शौक पाला हुआ था, इसलिए उन्होंने शिक्षिका के हाथ से पर्स लूटा था। दोनों युवक जवाहर नगर के बताए जा रहे हैं। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि बीती 11 जून की रात को करीब आठ बजे जया बिष्ट पत्नी दीप चंद्र निवासी रूपनगर मुखानी सब्जी लेने जा रही थी। इस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स लूट लिया था। पर्स में 10 हजार की नगदी, एटीएम कार्ड, जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निहारिका बेंकट हाल के पीछे कठघरिया से दो युवकों को गिरफ्रतार किया। पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम राविश वारसी निवासी जवाहर नगर और मो- शाकिब निवासी जवाहरनगर बताया। दोनों ने लूट में शामिल होने की बात कबूली है। दोनों ने बताया कि उन्होंने महंगे कपड़े और मोबाइल खरीदने के लिए लूट की वारदात की। दोनों की निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल बाइक संख्या यूए 04 बी 3585 और लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है। दोनों ने लूट के बाद पर्स जला दिया था। इस अधजले पर्स को भी बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। लुटेरों को पकड़ने वाली टीम में एसओ नंदन सिंह रावत, एसआई संजय जोशी ओर कुंदन सिंह रौतेला, कांस्टेबल प्रदीप पिलख्वाल, जनार्दन भट्ट, कुंदन सिंह आदि शामिल थे। दोनों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बेहद चालाकी से जगह का चुनाव किया। घटनास्थल के आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था, लुटने के बाद जिन गलियों से निकले वहां भी पुलिस गश्त या कोई कैमरा नहीं था। वारदात को अंजाम देने के लिए दोस्त की बाइक मांग कर लाए थे। दोनों बदमाश वैसे तो प्लंबर का काम करते हैं, लेकिन मौका मिलने पर वारदात करते हैं। राविश का कबाड़ का काम भी है जबकि शाकिब के पिता नहीं है। मां घरेलू काम करती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.