ओलंपिक दिवस पर एक साथ दौड़े हजारों लोग

मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ भी पहुंचे

0

रूद्रपुर। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर आज उत्तराखंड ओलंपिक एसोसियेशन के तत्वावधान में आयोजित दौड़ खेलेगा उत्तराखंड- बढ़ेगा उत्तराखंड-जीतेगा उत्तराखंड के संदेश के साथ आज राजनैतिक, पुलिस, छात्र छात्रयें, खिड़ी समेत नगर के कई गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। गांधी पार्क में प्रातः कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़,उत्तराखंड ओलम्पिक एसोसि एशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महामंत्री डा- डी-के-सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा- सदानन्द दाते, जिलाध्यक्ष नागेन्द्र शर्मा, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, सुशील गाबा, पुष्कर राज जैन आदि द्वारा उत्तराखंड ओलंपिक एसोसियोशन का ध्वज फहराकर किया गया। इस सद्भावना दौड़ में जिला पुलिस द्वारा नशे से दूर रहनें की अपील की गयी, तो वहीं बच्चों के हाथो में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, खेलकूद को प्रोत्साहन देने, पर्यावरण की रक्षा देने के स्लोगन लिखी तख्तियां थी। दौड़ गांधी पार्क से प्रारंभ होकर काशीपुर बाईपास मार्ग, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक होकर वापिस गांधी पार्क में समाप्त हुई। जहां समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नें कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाआें की कोई कमी नहीं है, लेकिन हमें उन्हें उचित मंच देने की तरफ गंभीरता से कदम उठाने होंगे। वंदना कटारिया से लेकर महेन्द्र सिंह धोनी जैसी प्रतिभाओं को राज्य की तरफ से खेलने का मौका मिले, इसलियें उन्होनें नये स्टेडियमों के निर्माण के साथ ही पौड़ी व मुन्स्यारी में दो नये र्स्पोटस कालेज खोलने की पहल की। 2018 का राष्ट्रीय खेल आयोजित होनें चाहियें थे लेकिन किसी कारणवश वह 2018 में आयोजित न हो पाये तो उनका प्रयास रहेगा कि 2019 में अवश्य ही राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित हों। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ नें देहरादून व हल्द्वानी की तर्ज पर रूद्रपुर में भी बड़े स्टेडियम की सख्त आवश्यकता जताने पर बड़ी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों नें करतल ध्वनि से समर्थन किया। श्री बेहड़ ने कहा कि रूद्रपुर में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, इसका लाभ जनता को मिलना चाहिये। विधायक राजकुमार ठुकराल नें इसी वित्तीय वर्ष मेें रूद्रपुर स्टेडियम की जीर्ण-शीर्ण हालत सुधारनें का वादा किया। उन्होंनें कहा कि वह खेल प्रतिभाओं को संवारनें के लिये स्टेडियम में सुविधायें बढ़ानें के लिये कार्ययोजना तैयार करेंगे। पूर्व सांसद बलराज पासी नें कहा कि उत्तराखंड में क्रिकेट ऐसोसियेशन की मान्यता मिलने जी रही है। देहरादून का स्टेडियम अफगानिस्तान के होम ग्राउन्ड के रूप में स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही उत्तराखंड में बड़े मैच होनें प्रारम्भ हो जायेंगे। उत्तराखंड ओलम्पिक ऐसोसियेशन के महामंत्री डा- डी-के-सिंह व जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष डा- नागेन्द्र शर्मा द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उन्होंने कार्यकम को सफल बनाने पर समस्त खिलाड़ियों, क्षेत्रवासियों, वालंटियरों व अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के संचालन हेमंत बिष्ट,प्रेस क्लब अध्यक्ष केवल कृष्ण बत्र व युवा नेता सुशील गाबा ने किया। इस दौरान जिला स्पोर्टस अधिकारी रशीका सिद्दीकी, रघुवीर सिंह, कमल सक्ेसेना, साहब सिंह विर्क, राम सिंह बेदी, अनिल शर्मा, बसंत तिवारी, नितिश कुमार, कौशल किशोर सिंह, श्रीपाल भारती, राजेन्द्र सिंह भाकुनी, हीरा सागर, रजनीश बत्र, संजय ठुकराल, अरविन्द प्रकाश दुबे, सुरेश कुमार, महेन्द्र कुमार, राजदीप बाठला, मदन मोहन शर्मा, अजय कुमार सिंह, नन्द लाल प्रसाद, विद्याराम, दयानन्द वार्ष्णेय, हरीश बाबरा, पूरन चन्द्र जोशी, अजय नारायण सिंह, नन्दू खोलिया, नागेन्द्र तिवारी, सुनील आर्य, गुरचरण सिंह बब्बू, लक्ष्मण सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, पी-सी-जोशी, अभिषेक शुक्ला, राजीव कामरा, बल्देव राज छाबड़ा, मोहित बत्र, विकास विश्वास, उमा जोशी, भुवन अवस्थी, अनीता पंत अवस्थी, अंकित चन्द्रा, सचिन गंगवार, देवी लाल, सुरेन्द्र गंगवार, सुनील पाठक, उत्तम बिष्ट, नाजिम जैदी, ललित मोहन पाण्डेय, एस-पी-सरकार, मंगत गुप्ता, राजीव चौधरी, विनय चौधरी, नितीश कुमार, विनय जोशी, आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.