रूद्रपुर में ईरक्शा चालकों पर सीपीयू का कहर,तीन दर्जन से अधिक ई-रिक्शा सीज

0

रुद्रपुर। शहर में अनियंत्रित और बिना नंबर के दौड़ रहे ई-रिक्शा के िऽलाफ सीपीयू ने शिकंजा करना शुरु कर दिया। शुक्रवार की शाम को सीपीयू प्रभारी के नेतृत्व में शुरु हुये अभियान के दौरान तीन दर्जन से अधिक ई-रिक्शा सीज किये और कई के चालान काटे गये। सीपीयू की कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। बता दें कि शहर में भारी संख्या में ई-रिक्शा अधिक तर बिना नंबर के दौड़ रहे है और ई-रिक्शा चालक जहां तहां ई-रिक्शा ऽड़ा कर यातायात व्यवस्था में बाधा डाल रहे है। यहां तक कि नैनीताल रोड डीडी चौक पर तो ई-रिक्शा चालकों ने नियमों को ही ताक पर रऽ दिया है। चेतावनी के बावजूद ई-रिक्शा चालक अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे। आिऽर में सीपीयू ने शुक्रवार की देर शाम को यातायात में बाधित बने ई-रिक्शा चालकों के िऽलाफ कार्रवाई शुरु की। सीपीयू की कार्रवाई को लेकर ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई देऽ वह लोग वाहनों को लेकर इधर उधर भागते नजर आये। सीपीयू प्रभारी हिमांशु पंत ने बताया कि बिना नंबर के दौड़ रहे ई-रिक्शा के िऽलाफ कार्रवाई शुरु की गई है। अभियान के दौरान तीन दर्जन से अधिक ई-रिक्शा सीज किये गये हैं और कई ई-रिक्शा के चालान भी काटे है। चेतावनी भी दी गई है कि बिना नंबर के सड़क पर दौड़ने वाले ई-रिक्शा के िऽलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं होगी। टीम में सीपीयू के एसआई एसएल कन्याल, एसआई महिला सीपीयू अनीता गैरोला, आरएस भाष्कर, ललित सैनी, मनमोहन पटवाल आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.