उत्तराखंड सरकार ने 8 जून तक बढ़ाया कोरोना कर्फयू: एक जून को खुलेंगी परचून और स्टेशनरी की दुकानें

0

अब आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर तीरथ सरकार ने कोरोना कर्फयू की अवधी को आगामी 8 जून 2021 तक आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। सोमवार को राज्य सरकार के प्रवक्ता श्री सुबोध उनियान ने बड़े फैसले की जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड कर्फ्यू की अवधि को चौथे चरण में आठ जून तक बढ़ा दिया गया है। इसमें आंशिक संशोधन किए गए हैं। प्रदेश में फल-सब्जी, मांस-मछली, दूध की दुकानें, बेकरी उत्पाद यूनिट अब सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। नई गाईडलाईन में प्रदेश के व्यपारियों को राहत नहीं मिली  है। वहीं बाजार बंदी से परेशान व्यापारियों ने सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। हांलाकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये  राज्य में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए आवयश्क वस्तुओं की दुकानों को खोलने का समय दोपहर एक बजे तक दो घंटे बढ़ा दिया है जबकि यातायात समेत अन्य सभी आर्थिक गतिविधियों को बंद रखा गया है। सरकार ने अब प्रदेश की जनता को कुछ राहत दी है। दुकानें खोलने का समय 8 से एक बजे तक तय किया गया है। 1 जून को स्टेशनरी की दुकानें भी खोली जाएंगी। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि परचून की दुकानें अब हफ्ते में दो दिन एक और पांच जून को खुलेंगी। इसके अलावा सारी व्यवस्था पहले की तरह रहेगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.