रूद्रपुर में खुला कुमांऊ का पहला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन

0

रूद्रपुर (दर्पण संवाददाता)। जिला मुख्यालय पर सिडकुल क्षेत्र में कुमांऊ के पहले साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन का एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और एडिशनल एसपी एसटीएफ कुमांऊ स्वतंत्र कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान एसएसपी ने साइबर क्राइम थाने में तैनात पुलिस कर्मियों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साईबर क्राइम की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। जिले में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए नया पुलिस स्टेशन खोला गया है। यह पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम को रोकने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान एसएसपी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कर्मियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।एसएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का चार्ज एलएम जोशी को सौंपा गया है। थाने में कुल 12 कर्मियों की तैनाती की गयी है। इस मौके पर ,एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, कलेक्टेªट प्रभारी नरेश दुर्गापाल,एसटीएफ कुमांऊ इंसपेक्टर एमपी सिंह,एसआई बीसी जोशी,एसओ पंतनगर एनएम जोशी,एसआई एचएन जोशी,सेवानिवृत्त एसआई डीआर टम्टा, हैंड कांस्टेबल विनोद बिष्ट, प्रमोद रौतेला, मोहम्मद उस्मान, रवि बोरा, नीरज भोज समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.