छेड़छाड़ करने के आरोप में दो लोगों को दबोचा

0

हल्द्वानी। दो अलग- अलग स्थानों पर एक नाबालिग लड़की व एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पाक्सो एक्ट लगाते हुए जेल भेज दिया। वहीं महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को भी पुलिस ने जेल भेज दिया। नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की क्षेत्रवासियों ने जमकर धुनाई भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 13 जुलाई को लामाचौड़ क्षेत्र में 12 वर्षीय एक किशोरी से छेड़छाड़ करने तथा उसका गाल काटने पर पुलिस ने धारा 354 व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की थी। इस मामले में अभियुक्त फरार चल रहा था। लेकिन विगत दिवस हिमालया फार्म में रहने वाले हलवाई अशोक गुप्ता के युवा पुत्र अभि गुप्ता फतेहपुर गांधी आश्रम लामाचौड़ क्षेत्र में बीते दिवस भी मोटरसाइकिल लेकर पहुंच गया। वह वहां पर नाबालिग किशोरी का हाथ पकड़कर खींचने लगा। जिसे वहां नाबालिग व अन्य बच्चों ने पहचान लिया। इसके बाद हल्ला मचा दिया। स्थानीय लोगों ने युवक को दबोच कर उसकी धुनाई लगा दी। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने धारा 354 व पाक्सो अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। उधर भोटिया पड़ाव क्षेत्र में गुरुद्वारे से घर लौट रही महिला से छेड़छाड़ के आरोप में महिला से आधी उम्र के व्यापारी को छेड़छाड़ के आरोपी को महिला द्वारा हल्ला मचाने पर लोगों ने दबोच लिया। बाद में उसे स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले किया। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि रेलवे बाजार निवासी जमीर खान पुत्र मोईन खान का दुर्गा सिटी सेंटर में व्यापार है। वह गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा के पास अपनी उम्र से दुगुनी उम्र की महिला से छेड़छाड़ करते हुए उसका पीछा कर रहा था। महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की। महिला जब गुरुद्वारे से वापस लौट रही थी तो जमीर खान ने फिर पीछा शुरू कर दिया। गली के कोने पर पहुंचते ही जमीर ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। होहल्ला मचते ही परिवार के लोगों ने मोहल्ले वालों के साथ युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की। लोगों की शिकायत भोटिया पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के युवक के खिलाफ धारा 354 में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.