ट्राईसाईकिल समेत नाले में गिरने से दिव्यांग की मौत

0

काशीपुर(दर्पण संवाददाता)। ट्राई साइकिल पर सवार होकर दुकान से घर लौट रहा दिव्यांग युवक देर शाम नाले में गिरकर मौत के मुंह में चला गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव परिजनों के हवाले कर दिया। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिजनों में कोहराम है। जानकारी के मुताबिक कचनाल गाजी गîक्का कॉलोनी निवासी रजाकत हुसैन उर्फ बिल्ला (30 वर्ष) पुत्र लियाकत हुसैन दोनों पैरों से दिव्यांग है। बताया गया कि विगत कुछ वर्षों से वह मोहल्ला जसपुर खुर्द स्थित गैस गोदाम के समीप  में साइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। पता चला है कि गत गुरुवार की शाम लगभग 7ः30 बजे वह दुकान से ट्राई साइकिल पर सवार होकर घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान रामनगर रोड पर जिंदल सॉल्वेंट होटल प्रेमदीप के सामने अचानक ट्राई साइकिल असंतुलित होकर गहरे नाले में जा गिरी और पानी में डूबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के लगभग 1 घंटे बाद परिजनों को जैसे ही इसका पता चला रोते बिलखते वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर उसने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से मृत युवक को साइकिल समेत बाहर निकाला। मृतक चार भाइयों और चार बहन है। मृतक अविवाहित था। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है।
युवक की संदिग्ध हालातों में मौत
काशीपुर। कैटरिंग का काम करने वाले एक युवक की आज सुबह बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मृतक को दौरे की बीमारी थी। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला काजी बाग निवासी आकाश वर्मा 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम रतन वर्मा कैटरिंग का काम करता है। गत गुरुवार की रात वह कलश मंडप के समीप स्थित एक समारोह में कैटरिंग का काम करने आया। परिजनों का कहना है कि आज सुबह वह काम पर से घर आया और घर आने के बाद वापस फिर वही काम पर चला गया। बताया गया कि सुबह लगभग 8ः00 बजे अचानक हुआ काम करते हुए गिर पड़ा और पलक झपकते प्राण पऽेरू उड़ गए। मृतक के भतीजे ने बताया कि 4 दिन पूर्व भी उसके चाचा चीमा चौराहे के समीप गिर पड़े थे । बाद में उन्हें उठाकर घर ले जाया गया । मृतक सात भाइयों में चौथे नंबर का था। उसकी शादी नहीं हुई थी। हृदय विदारक घटना को लेकर मृतक परिवार में शोक व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.