झांसा देकर दो लाख के जेवरातों पर हाथ साफ़
गदरपुर, 19 जुलाई। ग्राहक बनकर आए दो युवक सर्राफा कारोबारी को गच्चा देकर करीब 2 लाख रुपये कीमत के जेवरात ले उड़े। युवकों के जाने के बाद जब सर्राफा कारोबारी ने जेवरातों को चेक किया तो जेवरात कम पाकर उसके होश उड़ गए। सर्राफा कारोबारी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, साथ ही मुख्य बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी गहनता से जांच की तो मुख्य बाजार में उक्त युवक एक अन्य युवक के साथ बिना नंबर की बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए। सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवास विकास वार्ड नंबर-5 में रहने वाले सर्राफा कारोबारी रमेश कुमार ढल्ला की सर्राफा बाजार में ढल्ला ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार की शाम करीब 7 बजे उनकी दुकान में दो युवक आए और जेवरात दिखाने के लिए कहा। रमेश कुमार ढल्ला ने उनको कुछ जेवरात दिखाए, जिस पर उन्होंने नए डिजाइन के जेवरात दिखाने को कहकर बातों में उलझा लिया। इस बीच युवकों ने बहुत ही सफाई से रमेश कुमार ढल्ला की नजर से बचकर काउंटर पर रखें सोने के टॉप्स से भरे जेवरात के डिब्बे को उड़ा लिया, जिसकी रमेश कुमार ढल्ला को कानों-कान भी खबर नहीं हुई। कुछ देर रुकने के बाद दोनों युवक दुकान से बाहर चले गए। उनके जाने के बाद जब रमेश ने जेवरातों को चेक किया तो करीब 2 लाख रुपये कीमत वाले सोने के टॉप्स वाले पैकेट को नदारद पाकर उसके होश उड़ गए। रमेश ने तत्काल दुकान से बाहर आकर युवकों की खोजबीन की परंतु उनका कोई पता नहीं चला। रमेश को अपने साथ ठगी होने का एहसास हो गया। रमेश ने इसकी सूचना सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा को दी जिन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया एवं थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी पुलिस फोर्स के साथ सर्राफा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें दो युवक नजर आए जिसमें से एक युवक ने नीले रंग की शर्ट और काली पैंट तथा दूसरे ने मेहंदी कलर की शर्ट, जीन्स की पेंट व कंधे में काले रंग का बैग टांग रखा था। पुलिस ने ढल्ला ज्वेलर्स की दुकान के अलावा थाने में बनाए गए कंट्रोल रूम से मुख्य बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी गहनता से पड़ताल की तो ढल्ला ज्वेलर्स पर जेवरातों को उड़ाने की घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक एक अन्य युवक के साथ बिना नंबर की बाइक पर जाते हुए नजर आए। पुलिस द्वारा युवकों की काफी खोजबीन की गई परंतु उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। अलबत्ता पुलिस को मुख्य मार्ग पर एक आधे अधूरे नंबर लिखी सफेद रंग की संदिग्ध कार भी नजर आई है जिसका संबंध सर्राफा कारोबारी रमेश कुमार ढल्ला की दुकान से जेवरात उड़ाने वाले दोनों युवकों के साथ होना जोड़कर देखा जा रहा है। सर्राफा व्यापारी रमेश कुमार ढल्ला द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया ने पुलिस प्रशासन से सर्राफा व्यापारी रमेश कुमार भल्ला के प्रतिष्ठान से लाखों रुपए के जेवरातों को उड़ाने वाले शातिर ठगों की गिरफ्रतारी की मांग की है। वहीं, सर्राफा एसोसि एशन के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, व्यापार मंडल महामंत्री मनीष फुटेला, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष लवली हुड़िया, विजय सिडाना, खैराती लाल वर्मा, राजू कुब्बा, आनंद कुमार, अशोक बठला, मनमोहन वर्मा, संदीप वर्मा एवं मंजीत वर्मा सहित तमाम व्यापारियों ने भी पुलिस प्रशासन से मामले का जल्द से जल्द खुलासा किए जाने की मांग की गई है।
शुभम ज्वैलर्स भी था निशाने पर
गदरपुर। सर्राफा कारोबारी रमेश कुमार ढल्ला के प्रतिष्ठान पर आने से पहले दोनों शातिर युवकों द्वारा सर्राफा बाजार में स्थित शुभम ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान पर भी जाकर जेवरात दिखाये जाने के लिए कहा गया था परंतु दुकान में भीड़ भाड़ होने की वजह से दोनों युवक कुछ देर रुक कर दुकान से बाहर निकल आए। इस बीच उनकी नजर ढल्ला ज्वेलर्स पर बैठे रमेश कुमार ढल्ला पर पड़ी तो उन्होंने दुकान में पहुंचकर अपने खेल को अंजाम दे दिया।
डेढ़ वर्ष पूर्व भी इसी दुकान से पार हुए थे लाखों के जेवर
गदरपुर। शातिर ठगों के हाथों लाखों रुपए के जेवरात की चपत खाने वाले ढल्ला ज्वेलर्स के स्वामी रमेश कुमार ढल्ला के साथ करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी लाखों रुपए के जेवरात उड़ा लिए जाने की घटना घटित हो चुकी है। तब उनकी दुकान में आई थी तीन नकाबपोश महिला ग्राहकों ने बातों में उलझाकर लाखों रुपए के जेवरात के डिब्बे पर हाथ साफ कर लिया था। पुलिस को इस घटना के बारे में भी कोई सुराग नहीं मिल पाया था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने कई जगह दबिश दी थी परंतु नतीजा सिफर ही रहा था।