सीएम से मिले ठुकराल,तीन महिने टलेगा अभियान !

रुद्रपुर के व्यापारियों का करोड़ाें रुपये का नुकसान हो रहा

0

देहरादून। विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उच्च न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को 3 माह तक स्थगित करने हेतु सरकार से उचित कार्यवाही कर व्यापारियों को राहत दिये जाने की माँग की। विधायक ने मुख्यमंत्री रावत को रुद्रपुर की वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि रुद्रपुर के व्यापारी उच्च न्यायालय का सम्मान करते हुए स्वयं ही अतिक्रमण हटा रहे हैं एवं प्रशासन को भी सहयोग कर रहे हैं। बारिश का मौसम होने के कारण व्यापारियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और शहर का व्यापार भी पूर्ण रूप से बन्द पड़ा है। ठुकराल ने बताया कि प्रशासन द्वारा पहले हटाये गये अतिक्रमण से अभी तक जनजीवन अस्त व्यस्त है। प्रतिदिन रुद्रपुर के व्यापारियों का करोड़ाें रुपये का नुकसान हो रहा है। जिससे कि व्यापारी आहत हैं। शहर के अन्दर जरा सी बारिश होने से जलभराव की स्थिति भयावह रूप ले लेती है। एकसाथ इतनी टूटफूट एवं निर्माण कार्याे के होने के कारण मजदूरों एवं राजमिस्त्रियो का भी अभाव हो रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री श्री रावत से आग्रह किया कि व्यापारियों की इन दुश्वारियो को सरकार गंभीरता से ले एवं न्यायोचित कदम उठाये। मुख्यमंत्री ने विधायक ठुकराल को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय जाने का निर्णय ले रही है ताकि प्रदेश के सभी शहरों में उच्च न्यायालय के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान को कुछ माह हेतु स्थगित किया जाये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य सरकार के महाधिवत्तफ़ा एस- एन- बाबुलकर से मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.