रूद्रपुर में पीले पंजे का कहर,कई भवन ध्वस्त

मुख्य बाजार में भारी पुलिस फोर्स तैनात

0

रूद्रपुर,9जुलाई। जिस प्रकार शान्ति के बाद तूफान आहट का संकेत देेती है कमोबेश यही स्थिति आज मुख्य बाजार में देखने को मिली कि जब कई घंटों, कई दिनों, यहां तक कि लगभग दो माह का समय देने के बाद भी जब शहर के व्यापारी अतिक्रमण हटाने को लेकर संजीदा नहीं हुए तो पुनः आज मुख्य बाजार में तमाम लाव लश्कर के साथ नगर निगम, प्रशासन व पुलिस की टीम ने प्रवेश किया और एक सिरे से मुख्य बाजार की पहली दुकान से जेसीबी और घन, सब्बल चलाने शुरू कर दिये। गांधीपार्क से शुरू यह वन वे अभियान मनिहारी गली तक चला जिसकी चपेट में दर्जनों दुकानें आयीं और एक के बाद एक इन दुकानों के सभी फुटपाथ नेस्तनाबूत कर दिये गये। बाजार में सिर्फ जेसीबी और घन गरजने की आवाजें आ रही थीं और एक के बाद एक दुकानों के बाहर बने फुटपाथ मलबे में तब्दील होते नजर आ रहे थे। न्यायालय के आदेश के बाद लगभग चार माह पूर्व प्रशासन ने शहर से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया था जिसको लेकर बाजार में अनिश्चय की स्थिति बनी रही लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया और सिलसिलेवार गल्ला मंडी से तो कभी मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया और कई जगह का अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर प्रशासन की कार्रवाई पर उंगलियां भी उठीं। कहीं प्रशासन ने अधिक तो कहीं कमी रखी है और यह कार्रवाई एकतरफा नहीं की गयी। उस समय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के विरोध के बाद कई बार अभियान को रोका गया। लेकिन छिटपुट अभियान चलता रहा। लगभग 50 दिन पूर्व यह अभियान पूर्णरूप से रोक दिया गया जिसका तर्क यह था कि व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा है जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने उन्हें इतना समय दे दिया लेकिन बाजार की स्थिति जस की तस बनी रही। पुनः वही बाजार में ठेलमपेल, जगह जगह रेढ़ियां, फड़, वाहन ने बाजार को पुनः उसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। तीन दिन पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में अतिक्रमण को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें डीएम खैरवाल ने स्पष्ट कहा कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को शहर से अतिक्रमण हटाया जायेगा जिसको लेकर आज प्रातः ठीक 10-30बजे प्रशासन पूरे लाव लश्कर के साथ मुख्य बाजार के द्वार पर आ धमका और उन्होंने एक सिरे से जेसीबी, हथौड़े, घन व सब्बल के जरिये दुकानों के बाहर बना फुटपाथ ध्वस्त करना शुरू कर दिया जिसकी चपेट में एक के बाद एक दुकानें आती गयीं और यह अभियान मनिहारी गली प्रवेश करते ही चिलाना क्लाथ सेंटर से यूटर्न ले लिया। और उसके बाद सामने बनी दो दुकानों का भी चबूतरा पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियानके तहत हरतरफ पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम ही हावी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.