बहुचर्चित राधा भट्ट हत्या एवं डकैती कांड का जल्द होगा खुलासा

रुद्रपुर जनपद की पुलिस को अहम सुराग हमने दिए - जन्मेजय खंडूरी

0

पंकज वार्ष्णेय ‘निर्भय’
हल्द्वानी, 8 जुलाई। बहुचर्चित राधा भट्ट हत्या एवं डकैती कांड का खुलासा रुद्रपुर जनपद की पुलिस जल्द कर सकती है। ऐसा पुलिस सूत्र बताते हैं। सूत्रें से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर पुलिस हत्यारों व डकैतों के नजदीक पहुंच चुकी है। इस मामले में नैनीताल जनपद के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रुद्रपुर जनपद की पुलिस को अहम सुराग हमने दिए हैं जिस पर रुद्रपुर पुलिस काम कर रही है। अगर वह सुराग सही हुए तो हत्यारे व डकैत वही होंगे। सूत्र बताते हैं कि रुद्रपुर पुलिस ने कुछ डकैतों को दबोचा भी है। उल्लेखनीय है कि राधा भट्ट हत्या व डकैती कांड को हुए एक माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। पुलिस अभी तक हत्यारों व डकैतों का पता नहीं लगा पाई है। वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर में भी इसी तरह से डकैतों ने एक दवा कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर पंकज श्रीवास्तव की पत्नी अपर्णा की हत्या कर दी थी तथा प्रोडक्शन मैनेजर पंकज श्रीवास्तव को घायल कर दिया था। इसमें डेढ़ वर्ष की मासूम अक्षिता भी घायल हो गई थी। इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दोनों डकैती व हत्याकांड को एक तरह का बताकर आठ से दस दिन के अंदर खुलासा करने की पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान बात कही थी। जिसमें बताया जाता है कि रुद्रपुर पुलिस डकैतों व हत्यारों के नजदीक पहुंच चुकी है। अतिशीघ्र दोनों डकैती कांड का खुलासा होने वाला है। इस मामले में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी से हुई वार्ता में उन्होंने स्वीकार किया कि रुद्रपुर पुलिस को सुराग उनके द्वारा ही दिए गए थे। जिस पर दोनों जिलों की पुलिस काम कर रही है। डकैती व हत्याकांड का शीघ्र खुलासा होगा। चाहे नैनीताल पुलिस करे या रुद्रपुर पुलिस। उन्होंने बताया कि दोनों जिलों की पुलिस इस हत्या व डकैतीकांड के खुलासे पर तेजी से काम कर रही है। उधर राधा हत्याकांड के मामले में पुलिस दो संदिग्ध छमार गिरोह के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। इसी प्रकार ऊधमसिंह नगर पुलिस भी डकैती की घटना के मामले में छमार गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी छमार पुलिस के समक्ष कुछ भी राज उगलने के लिए तैयार नहीं है। उल्लेखनीय है कि पंचायत घर के पास बेड़ा पोखरा गांव में कोचिंग संचालक भुवन भट्ट के घर में पांच जून की रात बदमाश घुसे थे। बदमाशों ने हमला कर कोचिंग संचालक की पत्नी राधा की हत्या कर दी और पति को अधमरा छोड़ दिया। हत्यारे घर में रखे जेवर, रुपये और मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। बहरहाल रुद्रपुर पुलिस शीघ्र हत्या व डकैती कांड का खुलासा कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.