परिवहन महकमें में ताबड़तोड़ तबादले… 51 अधिकारी व कर्मचारी इधर से उधर

धूमाकोर्ट हादसे पर हाईकोर्ट के हंटर के बाद हरकत में आयी सरकार

0

देहरादून-परिवहन विभाग में दो संभागीय परिवहन अधिकारी सहित 51 अधिकारी व कर्मचारियों के स्थानांतरण कर दिए है। इनमें संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून सुधांशु गर्ग को पौड़ी भेजा गया है और उनके स्थान पर पौड़ी से दिनेश चंद पठोई को लाया गया है। इस संबंध में अपर सचिव परिवहन हरिश्चंद्र सेमवाल की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। इसके अतिरिक्त संभागीय परिवहन आयुक्त एस.के. सिंह की ओर से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित कई कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। इनमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद किशोर को उधमसिंहनगर से पिथौरागढ़, पूजा नयाल को बागेश्वर से उधमसिंह नगर स्थानांतरित किया है। परिवहन कर अधिकारी- एक संगीता भट्ट को देहरादून से रुद्रप्रयाग, कुलवंत सिंह को ऋषिकेश से नैनीताल, निखिलेश ओझा को रुड़की से टिहरी, ज्योति शंकर मिश्र को टिहरी से रुड़की, आशीष कुमार झा को नैनीताल दल से उधमसिंह नगर, पंकज श्रीवास्तव को रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेखा सपालोक को देहरादून से टिहरी, देवेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से देहरादून, वहीं प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार से कर्णप्रयाग, जगदीश चंद्र गैरोला को पौड़ी से कोटद्वार, परिवहन कर अधिकारी ग्रेड-दो विमल सिंह उप्रेती को रुद्रप्रयाग चेकपोस्ट से बागेश्वर, प्रमोद चौधरी रुद्रप्रयाग चेकपोस्ट से अल्मोड़ा, प्रधान सहायकों में गिरीश चंद्र को मुख्यालय से टिहरी, मुकुल अग्रवाल को उधमसिंहनगर से अल्मोड़ा, जयंत वशिष्ठ को काशीपुर से पिथौरागढ़, भगवान सिंह पिथौरागढ़ से टनकपुर, राजेंद्र सिंह बिष्ट पौड़ी से हरिद्वार, वरिष्ठ सहायकों में रोहित मेलकानी को हल्द्वानी से रानीखेत, संजय पुंडीर को नारसन चेकपोस्ट से उत्तरकाशी, संजय तिवारी को हरिद्वार से टिहरी, विनोद चमोली को पिथौरागढ़ से देहरादून, मीरा रावत को पौड़ी से ऋषिकेश, अमित लिंगवाल को पौड़ी से देहरादून, विनोद निराला को पौड़ी से हरिद्वार, भूपेंद्र सिंह रावत को नरसिंहपुर से रुद्रप्रयाग, कनिष्ठ सहायकों में प्रेम सिंह रावत को हल्द्वानी से पिथौरागढ,़ रविंद्र कुमार आर्य को रुद्रपुर चेक पोस्ट से रानीखेत बलवंत सिंह को हल्द्वानी से अल्मोड़ा, मनोज कुमार मिश्रा को अल्मोड़ा से हल्द्वानी, कविता पंत को अल्मोड़ा से हल्द्वानी, अतुल नौटियाल को कर्णप्रयाग से विकासनगर, प्रवर्तन पर्यवेक्षक महिपाल को आशारोड़ी चेक पोस्ट से कोटद्वार, अजरुन सिंह को कोटद्वार से हरिद्वार, संचालकों में संजय कुमार को मुख्यालय से चकराता, अयोध्या प्रसाद को पौड़ी से मुख्यालय के साथी प्रवर्तन सिपाहियों में नरेश नेगी को नारसन से चकराता, संदीप कुमार को भगवानपुर से कोटद्वार, महताब अली को आशारोड़ी से टिहरी, दीवान सिंह का नारसन से उत्तरकाशी, सुनील कोटनाला को ऋषिकेश से कोटद्वार, अनिल कुमार सिंह को पुलभट्टा से रामनगर, नंदन सिंह को नैनीताल से हल्द्वानी, लक्ष्मण सिंह भंडारी को पौड़ी से रुड़की, वीरेंद्र जोशी को अल्मोड़ा से रुद्रपुर, गिरीश कंडवाल को अल्मोड़ा से हल्द्वानी, गोकुल सिंह सुयाल को पिथौरागढ़ से रुद्रपुर और विजयपाल को पिथौरागढ़ से रुद्रपुर पोस्ट तैनात किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.