कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमओ से मिले ग्रामीण

0

रूद्रपुर। चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएमओ से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सीएमओ शैलजा भट्ट को दिये गये ज्ञापन में ग्राम हल्दुआ शाह थाना कुण्डा के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व 40वर्षीय वर्षा रानी को रसौली का आपरेशन कराने के लिए रिछारिया अस्पताल काशीपुर में भर्ती कराया गया था जहां महिला चिकित्सक ने उनके कई टेस्ट किये थे और उनके आ परेशन को कहा था। आपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक ने लापरवाही करते हुए उन्हें ओवर डोज दे दी और एक कट लगा दिया जिससे वर्षा की मौत हो गयी। इसकी जब जानकारी मिली तो उन्होंने महिला चिकित्सक से सम्पर्क साधा तो उसने बताया कि आपरेशन के दौरान उनकी मृत्यु हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि महिला चिकित्सक और उनके अन्य कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला की जान गयी है। लिहाजा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार बठला, करन बठला, चेतन पुंशी, विनोद ठुकराल, मनोज गुम्बर, मिंटू, राकेश छाबड़ा, सुभाष नारंग, कमलेशरानी, जगदीश बठला, तुषारबठला, शिवानी बठला, सुभाष बठला आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.