नर्स के खाते से उड़ायी हजारों की नकदी

0

काशीपुर (उद सवांददाता)। साइबर क्राइम की एक और घटना में ठगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स को निशाना बनाते हुए लगभग 80 हजार से भी अधिक की रकम बैंक खाते से उड़ा दी। पीड़िता को जब इसका पता चला तो उसके पैरों तले जमीन िखसक गई। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास खंड मुरादाबाद में तैनात स्टाफ नर्स साक्षी यादव पुत्री सुरेश यादव हाल निवास गौशाला काशीपुर ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक काशीपुर में उसका खाता है। बीते 4 जुलाई को उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की बिलारी शाखा के बगल में स्थित एटीएम से 2000 निकालने की प्रक्रिया शुरू की। युवती ने बताया कि एटीएम से रुपए नहीं निकले और खाते से कट गए। आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी जब एटीएम से नकदी नहीं निकली तो पीएनबी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद 11 जुलाई को यानी अगले दिन उसके खाते में वह 2000 रूपए वापस आ गए। 13 जुलाई को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई जिसने खुद को पीएनबी का कर्मचारी बताते हुए 2000 रूपए वाले मामले का हवाला देकर निस्तारण के नाम पर पिन नंबर तथा ओटीपी पूछ लिया। युवती ने बताया कि रात्रि 11ः51 पर इसी दिन उसके मोबाइल पर चार बार में 82800 खाते से निकालने का संदेश आया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.