किच्छा में यातायात व्यवस्था हुई चैपट

0

राज सक्सेना
किच्छा। ‘सईया भये कोतवाल तो डर कहे का’ कुछ ऐसा ही हाल यातायात व्यवस्था को लेकर वाहन स्वामियो का हो चला है। वाहन चालको को द्वारा सभी नियमो को ताक पर रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वारा सहित स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे खड़ा कर दिया जाता है। जिससे आपात काल सेवा मे मरीजो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अन्यत्र ले जाने के लिए वाहन 108 सेवा को भी भारी मशक्कत करनी पड़ जाती है, वही दूसरी ओर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक का सख्त रुख न होने से समस्या गम्भीर रुप ले चुकी है। विदित हो कि शहर मे पार्किग की समस्या पूर्व से चली आ रही है, ऐसे मे वाहन चालको ने वाहनो को खुले मे कही भी पार्क करने की आदत डाल ली जिसने तेजी से नियमों को ताक पर रखने को रुप अख्तियार कर लिया। वाहन चालको द्वारा निमयो को ताक पर रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, रोडवेज परिसर, रजिस्ट्रार आफिस रोड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानो पर वाहनो को आढ़ा तिरछा पार्क कर दिया जाता है। जिससे आपात काल मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक मरीजो को समय से पहुॅचाने मे 108 सेवा के भी पसीने छूट जाते है। हालात यह है कि कोतवाली से मात्र कुछ ही दूरी पर इस प्रकार वाहनो के पार्क होने से कोतवाली पुलिस को भी कई बार परेशानी का समाना करना पड़ता है परन्तु वाहन स्वामियो के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाही अमल मे नही लायी जाती है। वही दूसरी ओर सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र चिकित्सा अधीक्षक द्वारा भी उत्तफ वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाही की मांग न करना, सवालो के घेरे मे खड़ा करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.