ग्रामीणों को वितरित किये आयुष्मान योजना के कार्ड

0

रूद्रपुर। ग्राम महेशपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल,पूर्व सांसद बलराज पासी एवं विधानसभा संयोजक के के दास ने संयुक्त रूप से आयुष्मान योजना का शुभारम्भ करते हुए ग्रामीणों को आयुष्मान योजना के कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि विधानसभा में पहली बार निर्धन परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये जा रहे हैं। इस योजना केना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक की चिकित्सा मुफ्रत दी जायेगी। श्री ठुकराल ने कहा कि अब कोई भी गरीब ईलाज के लिए दरदर नहीं भटकेगा। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना से हर गरीब को अच्छे अस्पतालों में बेहतर उपचार की सुविधा निःशुल्क दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में अभी और भी हजारों लोगों को कार्ड वितरित किये जायेंगे। जिससे उन्हें उपचार में मदद मिलेगी। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब और जरूरतमंदों की सच्ची हितैषी है। भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार जनहित के लिए तमाम कल्याणकारी योजनायें चला रही है। आयुष्मान योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना से अब गरीबों को निःशुल्क इलाज सुलभ होगा। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। भाजपा की नीतियों का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। इस दौरान बाबू राम, श्याम लाल, बलवीर, राजू, मुन्ना लाल, सुनील, रमेश, लक्खो, फूलवती, मुन्नी, श्यामाचरन, लाला राम, नन्हे, नरवीर, सुशील, मदन लाल, कृष्णा रानी, हेत राम, सुनीता, कमल सिंह, गोपाल, विमला,खूब सिंह, चोखे लाल, रामकिशन, मुकेश कुमार, सूरज सिंह, जागीर सिंह, मदन लाल, संजीव, जयराम, लाखन सिंह, प्रवेश, श्याम सिंह, भजन सिंह, शंकर, हर्षित, अजीत, सतीश आदि सहित दर्जनों लोगों को आयुष्मान योजना के कार्ड बांटे गये। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, वेद प्रकाश बजाज, आनन्द शर्मा, अकित बठला, आकाश बठला, गोपाल अधिकारी,शिशु देव, पंकज बठला, दयाल चन्द्र मुंजाल,रवि डाबर,परितोष हाल्दार आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.