विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0

रुद्रपुर। समाज के हर क्षेत्र में दिव्यांगजन अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देकर सबको आश्चर्य चकित कर रहे हैं। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला अस्पताल परिसर में आयोजित विश्व दिव्यांगता दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि खेल, शिक्षा, नौकरी, विज्ञान सहित कई क्षेत्रें में दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। आज के युवा वर्ग को ऐसे दिव्यांगजनों से प्रेरणा लेकर खुद को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हितों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं और पात्रें को इनका लाभ भी पहुंचाया जा रहा है। अपने सम्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार व महापौर रामपाल ने कहा कि आज दिव्यांगजन किसी के मोहताज नहीं हैं। जरूरत है उन्हें उनके प्रति अपनापन दिखाने की। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई दिव्यांगजन देश का नाम रोशन कर चुके हैं वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतिभावान दिव्यांगजनों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया है। कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण, जिला निर्वाचन, चिकित्सा, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, राजस्व, ग्राम्य विकास द्वारा स्टाल लगाकर दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभ पहुंचाया गया। साथ ही दिव्यांगजनों को योजनाओं के आवेदन पत्र भी भरवाये गये। मुख्य अतिथि ने विवाह करने पर दस दिव्यांगजनों प्रमोद राणा, कमरूद्दीन, शरीफ खां, नसीर अहमद, कुलदीप सिंह, मक्खनलाल, राजेश, हेमंत सिंह, मो- उमर व तौहीद अंसारी को प्रति दम्पत्ति 25हजार रूपए के अनुदान से तीन दिव्यांगों को स्वतः रोजगार स्थापित करने हेतु 20हजार के अनुदान ऋण चेक दिये गये। वहीं खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजन चिराग बरेठा,कासिम अली, धन सिंह कोरंगा, सत्य प्रकाश,प्रेमाविश्वास , नीलिमा राय, मंदीप कौर, अभिनव गुप्ता व नेहा सक्सेना को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पात्र दिव्यांगजनों को 6 ट्राइ साइकिल,5 व्हील चेयर, 5 बैसाखी व 7 कान कीमशीनें वितरित की गयीं। कार्यक्रम में सीएमओ डा- शैलजा भट्ट, समाज सेवी राजेश बजाज, संजय ठुकराल सहित कई विभागीय अधिकारी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.