अतिक्रमण के खिलाफ गदरपुर में एक और याचिका

ठण्डी नदी के किनारे रह रहे लोगों की उड़ी नींद

0

गदरपुर, 29 सितम्बर। मुख्य मार्ग पर 7 अक्टूबर से अतिक्रमण हटाये जाने के मामले की चर्चा अभी परवान भी नहीं चढ सकी है कि नगर के मध्य से होकर गुजरने वाली ठंडी नदी के किनारों पर अतिक्रमण को हटाने लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल होने से लोगों की नींद और चैन उड गया है। कुछ समय पहले गदरपुर निवासी एडवोकेट आरपी सिंह द्वारा रूद्रपुर की कल्याणी नदी एवं गदरपुर की ठंडी नदी के किनारे लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से एक पत्र को पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया में छाये एडवोकेट आरपी सिंह के पत्र को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गरम था। इस बीच उत्तरांखड हाईकोर्ट द्वारा एडवोकेट आरपी सिंह के पत्र को स्वतः संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में दर्ज कर लिया गया और 10 सितम्बर को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के न्यायाधीश बीके बिष्ट एवं लोकपाल सिंह की खंडपीठ ने एडवोकेट आरपी सिंह से 4 सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है, ताकि अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उल्लेखनीय हो कि रूद्रपुर की कल्याणी नदी एवं गदरपुर की ठंडी नदी के किनारे ऐसे सैकडों कच्चे एवं पक्के निर्माण हैं,जिनके खिलाफ अभियान चलने पर इनपरिवारों के सामने बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने के अलावा कुछ भी नहीं बचेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.