बारिश से विभिन्न कालोनियों में जलभराव

0

रुद्रपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की विभिन्न कालोनियों में जल भराव हो गया। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से कई-कई घंटों तक मूसलाधार बरसात हो रही है। बरसात के कारण कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते नदी किनारे रहने वाले लोगों केे सामने संकट खड़ा हो गया है। काशीपुर बाईपास, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक, सिविल लाईन, अग्रसेन चौक, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल रोड, मुख्य बाजार समेत तमाम मलिन बस्तियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। भदईपुरा स्थिति पॉवर हाऊस में तलाब बन गया था। आवास विकास गुरूद्वारे के सामने वाली सड़क की स्थिति भी इससे अलग नही हैं। बरसात के कारण दैनिक कार्य भी बाधित हो रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भारी बरसात की आशंका है। वहीं महानगर की मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी में जलभराव की विकट स्थिति पैदा हो गई है। इस कारण निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि एक लंबे समय से कॉलोनी के नाले- नालियां मिट्टðी और कूड़े के जमाव के चलते बंद पड़ी हैं। इसके अलावा रुद्रपुर हाइवे की ओर स्थित गेट नंबर 1 के पास का नाला बहुत संकरा है और वहां का भूभाग भी कुछ ऊंचा है। इस स्थिति में बारिश के पानी का समुचित निकास नहीं होने के कारण लगभग पूरी कॉलोनी में जलभराव हो गया है। इसके चलते कॉलोनीवासियों को आने-जाने और अपने दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का स्थायी समाधान पाने के लिए मेट्रोपोलिस कॉलोनी की निर्माण कंपनी और उसके स्थानीय प्रबंधन से कई बार आग्रह किया गया है, लेकिन न तो नाले-नालियां साफ हुईं और न ही जल निकासी का कोई प्रबंध किया गया। गंदे जल के भराव से बीमारियां फैलने का भी ऽतरा बन गया है। इस समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.