कोरोना से एक दिन में ठीक हुए रिकाॅर्ड 62 हजार से ज्यादा मरीज

0

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 62,282 लोग देशभर में कोरोना Úी हुए। कोरोना महामारी के दौरान एक दिन की यह सर्वाध्कि रिकवरी है। वहीं, अब तक कुल 21।5 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 74 फीसदी से अध्कि हो गया है। वहीं, कोविड-19 के 68,898 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 29 लाख के पार पहुंच गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 29,05,823 मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 983 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर गिरकर 1।89 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74।30 प्रतिशत पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,92,028 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23।82 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार पहुंचे थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंध्न परिषद ;आईसीएमआरद्ध के अनुसार देश में 20 अगस्त तक कुल 3,34,67,237 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई, जिनमें से 8,05,985 नमूनों की जांच गुरुवार को ही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.