कांग्रेस का आरोप,अरुणाचल के सीएम के काफिले से बरामद हुए 1-80 करोड़ रुपए

0

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय से सुरजेवाला ने कहा कि सीएम पेमा खांडू के काफिले से मंगलवार रात एक करोड़ 80 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात को सीएम के काफिले से पैसे बरामद किए गए और आज प्रधानमंत्री जी वहां पर रैली करने पहुंच गए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जो पैसा बरामद किया गया है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पासीघाट में होने वाली रैली में इस्तेमाल किया जाना था। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में नोट के बदले वोट का खेल चल रहा है।सुरजेवाला ने मांग करते हुए कहा कि मामले में खासतौर पर तीन लोग, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई की जानी चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि गेस्ट हाउस में मौजूद पांच गाड़ियों से यह पैसा बरामद हुआ। आिखर इतना ज्यादा पैसा कहा से आया इसकी जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक ही चैकीदार चोर है और उसकी चोरी आज पकड़ी गई। सुरजेवाला ने पीएम मोदी से इस मामले को लेकर जबाब देने को कहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग अब-तक चुप क्यों है? क्या अब-तक चुनाव आयोग को एफ आईआर नहीं करा देनी चाहिए? हम चुनाव आयोग के सामने सारे सबूत रखेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.