एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का हुआ शिलान्यास

0

रुद्रपुर। शहरों में आवारा घूमने वाले कुत्तों की बढ़ती संख्या से अब जल्द ही निजात मिल सकेगी । इसके लिए जिले में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसीसी) और रोग पशु शरण गृह की स्थापना की जा रही है। विगत दिवस विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल सिंह ने पशु चिकित्सालय के पास (एबीसीसी) का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ- गोपाल सिंह धामी ने बताया कि वर्ष 2012 की गणना के मुताबिक जिले में करीब 26 हजार आवारा स्वान (कुत्ते)घूम रहे हैं इनकी संख्या नियंत्रित करने के लिए जिले में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की स्थापना होनी है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में डीएम ने पशु पालन विभाग को प्रशिक्षण केंद्र से नजूल की 4785 वर्ग मीटर भूमि विभाग को हस्तांतरित करा दी। शहरी विकास विभाग से भूमि हस्तांतरित होने के बाद विभाग ने इस भूमि पर एबीसी सेंटर स्थापित कर उसमें एक समय में 20 स्वानों के बधियाकरण का इस्टीमेट तैयार किया है। इसमें आपरेशन थियेटर,डाँक्टर, फार्मासिस्ट व दवा कक्ष बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बधियाकरण की वीडियोग्राफी भी होगी। नगर निगम व पशुपालन विभाग के बीच एबीसी का एमओयू भी साइन हो गया है और इसके लिए बजट भी निर्माण इकाई नगर निगम को जारी हो चुका है। एबीसीसी के संचालन का जिम्मा पशुपालन विभाग के पास होगा। इस मौके पर पार्षद रजनी रावत, नगर आयुक्त जय भारत सिंह,ईई राजेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता खालिद अनवर, पंचदेव ,वरिष्ठ पशु चिकित्सालय डॉक्टर राजीव सिंह ,डॉक्टर श्वेता यादव, डॉ निशांत शर्मा ,अम्बर सिंह, नितिन शर्मा ,सुधांशु त्रिवेदी, शैलेंद्र सिंह रावत,बंटी कोली ,ललित बिष्ट, आनन्द शर्मा, अजय नारायण आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.