हमें अली भी चाहिए और बजरंगबली भीः मायावती

0

बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने को लेकर बेहद गंभीर बसपा मखिुया मायावती ने आज भाजपा के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। उनके साथ राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चैधरी भी मंच पर हैं। सभा में सपा सुप्रीमो अिखलेश यादव नहीं हैं ।मायावती यहां बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा के पक्ष में चुनावी सभा करने आई हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां के अनूपशहर रोड पर मौसम गढ़ में मंच पर माइक थामते ही सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अली व बजरं बली को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मैं तो उनको यह बता दूं कि हमारे अली भी हैं और बजरंगबली भी हैं। हमें दोनों चाहिए। दोनों के गठजोड से अश्छा रिजल्ट मिलने वाला है। प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ को न तो अली और ना ही मेरी जाति का वोट मिलेगा। दोनों वर्ग कांग्रेस व भाजपा को छोड़ चुके हैं। हमारी पार्टी धर्म जाति पर वोट नहीं मांगती है। यह काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा करती है। बुलंदशहर से बहुजन समाज पार्टी के योगेश वर्मा लोकसभा के प्रत्याशी हैं। बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भाजपा ने भोला सिंह को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाडिया को प्रत्याशी घोषित किया है। यहां पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती की पहली संयुक्त रैली सात को सहारनपुर जिले के देवबंद में हुई थी। इसमें भी अिखलेश यादव और चैधरी अजित सिंह मौजूद थे। बसपा और रालोद की दूसरी संयुक्त रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चैधरी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बुलंदशहर लोकसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी योगेश वर्मा के पक्ष में मायावती और जयंत चैधरी मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। रैली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। यहां पर बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली अनूपशहर रोड पर मौसम गढ़ में होगी। उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में होने वाले मतदान में 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान था। अब दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चैथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.