गन्ना भुगतान को लेकर सदन के अंदर और बाहर बखेड़ा

विधानसभा में गन्ना लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक,गन्ना के साथ पीठ के आसन पर चढ़ने का प्रयास, विपक्ष के हंगामे की भेट चढ़ा प्रश्नकाल

0

देहारादून। विधानसभा बजट सत्र का तीसरे दिन विपक्ष ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के विधायक गन्ने हाथ में लेकर सदन में पहुंचे थे, गन्ना हाथ में लेकर विधायकों ने पीठ पर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। विपक्ष के हंगामे के चलते प्रश्नकाल हंगामे की भेट चढ़ गया। विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेेस विधायकों ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभाध्यक्ष ने इसे नियम 58 में सुनने को कहा लेकिन विपक्ष नही माना और हाथ में गन्ने लेकर हंगामा करते हुये पीठ के सामने आ गये और गन्ना किसानों के अविलम्ब भुगतान को लेकर नारेबाजी करने लगे। विधान सभाध्यक्ष के तमाम समझाने के बाद भी विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा । इस दौरान विपक्ष की सत्ता पक्ष के विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन से भी बहस हुई। जिसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही को 30 मिनट के स्थागित कर दिया, जिसके बाद सत्र की कार्यवाही बिना शुरू हुये दो बार स्थागित हुई। 12-20 पर शुरू हुई कार्यवाही में विपक्ष के विधायक गन्ना लेकर पीठ के आसन पर चढ़ने का प्रयास करने लगे, जिन्हें सुरक्षाधिकारियों ने पकड़ा, हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने कार्यवाही स्थागित कर दी। जिसके बाद विपक्ष सदन की कार्यवाही से दूर रहा । विपक्ष की नेता इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि किसानों के गन्ना भुगतान की समस्या पूरे प्रदेश की है, इस पर सरकार को अबिलम्ब जबाव देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। चीनों मिलों से गन्ना किसानों को करीब तीन सौ करोड़ का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। सरकार को किसानों की कोई चिंता तक नहीं है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब कांड सरकार की गलत आबकारी नीति का नतीजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.