प्रदेश में एक माह से ई डिस्ट्रिक्ट सेवा प्रभावित

आय, जाति, स्थाई समेत जरूरी प्रमाण पत्र लटके, मात्र तहसील स्तर पर जनाधार में बन रहे प्रमाण पत्र

0

देहरादून। तकनीकी ऽराबी के चलते पिछले एक माह से ई0 डिस्ट्रीक्ट सेवा पर प्रभावित चल रही है, जिस कारण प्रदेश के हजारों लोगों को जरूरी प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए सीएसी सेंटरो में चक्कर लगाने पड़ रहें है, वही एक माह से प्रमाण पत्र अप्लाई न होने से सरकार को लाऽों रूपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। सेवा के प्रभावित होने से प्रदेश की तहसीलों के जनाधार सेवा केन्द्रो में लोगो का जमावड़ा लग रहा है। गौरतलब है कि उत्तराऽण्ड में हजारों के तादात में सीएससी(कॉमन सर्विस सेन्टर) ऽुले हुये है, सीएससी ही ई0 डिस्ट्रीक्ट सेवा केन्द्र का संचालन करती है, जिसके माध्यम से कई विभागों के प्रमाण पत्र अप्लाई किये जाते है, जिसमें मुख्य विभाग राजस्व विभाग से जाति, आय, स्थाई, उत्तरजीवी, चरित्र प्रमाण पत्र के साथ अन्य प्रमाण पत्र बनते है , इसके अलावा सेवायोजन विभाग से बेरोजनगर पंजीकरण के आवेदन किये जाते है, तो शहरी विकास विभाग से जन्म मृत्यु प्रमात्र , स्वास्थ्य विभाग ऽाघ लाइसेंस जारी करता है। लेकिन इन सभी प्रमाण पत्रें पर ऑनलाईन ब्रेक लग गया है, पिछले एक माह से ई0 डिस्ट्रीक्ट सेवा केन्द्र की साईट काम नही कर रही है, जिस कारण सीएसी सेन्टरों पर ऑनलाईन प्रमाण पत्र अप्लाई नही हो पा रहें है। जिसका ऽामियाजा अधिकरतर बेरोजगार युवा व युवतियों को उठाना पड़ रहा है, हालांकी तहसील स्तर पर जो जनाधार केन्द्र है वहां आवेदन हो रहें है, लेकिन ग्रामीण स्तर पर जो लोग मुख्यालय या तहसील नही जा सकते उनके लिए प्रमाण पत्र हासिल करना सिर दर्द हो गया है। बेरोजगार युवा बिना डोमीसाईल और जाति प्रमाण पत्र तथा रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र के सरकारी नौकरी के आवेदन करने से भी वंचित हो रहें है। इसके साथ ही आय प्रमाण पत्र की डिमांड स्कूलों में अधिकतर रहती है, जिससे बच्चों के अभिवावक परेशान दिऽ रहें है। ये सेवा प्रदेश के सभी 13 जिलों में प्रभावित है, जिसका मुख्य कारण तकनीकी ऽराबी बताया जा रहा है, सीएसएसी संचालक गौरव कश्यप, सतीश चौहान के मुताबिक आवेदन अप्लाई करते हुये पेमेंट नही कट रही है, जिस कारण आवेदन स्वीकार नही हो पा रहा है। इस सम्बंध में देहरादून के ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेश सिंह से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि सर्वर प्रोब्लम के कारण ई0 पेंमेट न होने से सेवा फिलहाल प्रभावित है , अभी सदर तहसील से सभी प्रमाण पत्र जमा हो रहें है, साथ ही समस्या के बारे में पूरी जानकारी देने में असमर्थ नजर आये, उन्होंने बताया कि तकनीकी ऽराबी की पूरी जानकारी एनआईसी ही दे पायेगा, लेकिन एनआईसी का नम्बर मांगा गया तो उन्होंने नम्बर न होने की बात कही। जिससे साफ दिऽता है कि ई0 डिस्ट्रीक्ट को संभालने वाले ही लापरवाही बरत रहें है।
सीएससी व सरकार में कोई झोल तो नही
देहरादून। ई0 डिस्ट्रिक्ट सेवा प्रभावित होने का कारण तकनीकी ऽराबी बताया जा रहा है, लेकिन अगर सूत्रें पर यकीन करें तो ई0 डिस्ट्रिक्ट सेवा केन्द्र संचालित करने वाली सीएससी और शासन प्रशासन के बीच तकरार चल रही है। ई0 डिस्ट्रिक्ट सेवा केन्द्र को सीएससी ही संचालित करती है, जिसके ऽाते में प्रत्येक प्रमाण पत्र के 11 रूपये जाते है, सरकार के ऽजाने में भी पैसा जाता है, यहीपेंमेट ई0 डिस्ट्रिक्ट सेवा को प्रभावित कर रही है ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.