हल्द्वानी में आयोजित तिरंगा यात्रा में सीएम धामी ने भरा जोश, देश भक्ति नारों से गूंजा शहर
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर शनिवार को हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान यात्रा में सीएम धामी ने लोगों में जोश भर दिया। देश भक्ति नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। यात्रा में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर एकजुटता का संदेश दिया। सैनिकों के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा मिनी स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहीद पार्क तक पहुँची। यात्रा में शामिल लोगों के हाथों में तिरंगे लहरा रहे थे, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से शहर गूंज उठा। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे सभी यात्रा में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। शहीद पार्क पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया, बल्कि आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है।