किच्छा में चोरों का तांडव,कई घरों को बनाया निशाना

0

आठ लाख के जेवर और दो लाख से अधिक नगदी पर किया हाथ साफ
किच्छा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एवं पुलभट्टा थाना अंतर्गत विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने रामपुर गए दंपति के घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नगदी तथा जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। सूचना पर पुलभट्टा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए गृह स्वामी से हुए नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अंतर्गत पुलभट्टा कॉलोनी नई बस्ती क्षेत्र में रिजवान अली पुत्र मोहम्मद अली का मकान है जिसमें रिजवान अली अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ निवास करते हैं। गृह स्वामी रिजवान अली ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे वह अपने परिवार जनों के साथ कार पर रामपुर में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान उन्होंने घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और रामपुर के लिए रवाना हो गए। पीड़ित के अनुसार मध्य रात्रि करीब 1ः30 बजे जब वे घर पहुंचे तो मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटी हुई अवस्था में था और अज्ञात चोरों ने गेट को बंद कर भ्रमित करने के लिए कुंडे में टूटा हुआ ताला लटका दिया था। पीड़ित के अनुसार घर के अंदर प्रवेश करने पर सभी के होश उड़ गए। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त अवस्था में पड़ा हुआ था तथा अलमारी एवं लॉकर टूटा होने सहित कमरे में मौजूद डबल बेड तथा सिंगल बेड का सामान निकालकर अज्ञात चोरों द्वारा इत्मीनान से तलाशी ली गई थी। घर में चोरी की वारदात की जानकारी के बाद पीड़ित रिजवान ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलभट्टा थाना अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे घर का निरीक्षण कर जायजा लिया। जांच में सामने आया कि अज्ञात चोरों द्वारा मुख्य द्वार का ताला तोड़ने के बाद दूसरे कमरे के गेट पर लगे दूसरे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तथा अलमारी एवं लॉकर को तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। रिजवान ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लॉकर में रखी करीब 2 लाख 10 हजार रुपए की नगदी के अलावा एक सोने की चौन, तीन जोड़ी सोने के कान के कुंडल, सोने की पांच अंगूठी, चांदी के 15 सिक्के, पांच जोड़ी चांदी की पायल तथा आधा दर्जन सोने की बनी हुई नाक की लौंग सहित अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने नगदी सहित करीब 10 लाख रुपए से अधिक कीमत के माल पर हाथ साफ किया है। गृह स्वामी से जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। थाना अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर घटनास्थल के सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे और थाना पुलिस द्वारा जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलिया में वार्ड नंबर 5 निवासी पंकज गुप्ता सहित कई लोगों को भी चोरों ने खंगाल लिया। पंकज गुप्ता के घर से चोरों द्वारा 101000 की नगदी के अलावा 15000 मूल्य की जेवरी 75000 मूल्य के कान के सोने के टॉप्स 7000 मूल्य की नाक की लोन दो अंगूठी सोने की 13 ग्राम वजन सहित कई सामान चुरा लिया गया पुलिस मामले की जांच कर रही है । कोतवाल धीरेंद्र कुमार का कहना है कि शीघ्र ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.