माहौल खराब करने की साजिश करने वाले जायेंगे जेलः रिधिम
आईजी के प्रयासों से सरोवर नगरी होने लगी पर्यटकों से गुलजार
नैनीताल। जब कोई व्यक्ति अपना उद्देश्य पूरा करने की ठानकर मेहनत करे तो कोई भी मुश्किल लगने वाला काम भी आसान हो जाता है। कुछ ऐसा ही आज कुमाऊँ में दिखाई दे रहा है। कुमाऊँ की पहेली महिला आईजी बनने वाली अधिकारी रिधिम अग्रवाल ने बालिका से दुष्कर्म के बाद नैनीताल के बिगड़े माहौल को शांत करने के लिए जैसे ही खुद मोर्चा संभाला तो जो लोग सरोवरी नगरी के माहौल की शांत वादियों में जहर घोलने के मंसूबे पाले हुए थे उनको सख्त लहजे में कानून का पाठ पढ़ाया और खुद सामने आते हुए उन्होंने पर्यटकों से अपील कर उनको सुरक्षित वातावरण देने का भरोसा दिलाया कि कुमाऊँ का नैनीताल ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में आ रहा हर एक सैलानी पूर्ण रूप से सुरक्षित है और राज्य की पुलिस उनकी हर सम्भव मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है। सरोवर नगरी में हुए बवाल के बाद जहाँ लोगो के मन में तरह तरह की शंकायें जन्म ले रही थी कि क्या माहौल जल्दी सही हो पाएगा सैलानी कुमाऊँ में घूमने आ सकेंगे? लोगो के मन में उठ रही सभी शंकाओं पर विराम लगाते हुए जैसे ही आईजी रिधिम अग्रवाल ने पर्यटकों से अपील की तो पर्यटकों ने आई जी द्वारा किए गए सुरक्षा के वायदे पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने सरोवरी नगरी में अपनी उपस्थिति देकर ये साफ कर दिया कि जहाँ आई जी रिधिम है वहाँ हर कोई सुरक्षित है और भयमुक्त माहौल में प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द ले सकता है। आइजी रिधिम अग्रवाल की अपील का इस तरह असर देखने को मिला कि जहाँ चंद दिनों पूर्व नैनीताल से पर्यकट नदारद दिखाई दे रहे थे मॉल रोड, ठंडी सड़क, होटल व तमाम पर्यटक स्थल सूने थे वही आज नैनीताल पर्यटकों से गुलजार होता दिख रहा है और हर एक के चेहरे पर खुशी नजर दिखाई दे रही है। आईजी ने आला अधिकारियों को भी दिये निर्देश: अशांत नैनीताल के हालातों पर शीघ्र काबू पाने के लिए आई जी रिधिम अग्रवाल ने कुमाऊँ के सभी कप्तानो के साथ एक बैठक कर उनको अपने जनपदों में पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए। बाहरी व्यापारियों, हर एक किराएदार, मकान मालिक का सत्यापन करने आदेश दिया है और दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है। आईजी अग्रवाल ने ये साफ कर दिया है किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। अगर किसी ने भी ऐसा करने का सोचा तो उसको सख्ती के साथ से कानून का पाठ पढ़ाने के लिए आईजी ने कप्तानों को आदेश दिया । आई जी रिधिम अग्रवाल के निर्देश मिलते ही एक पल की भी देरी न करते हुए सभी अधीनस्थ अधिकारियां ने अपने अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया और कार्यवाहीशुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर पुलिस ने अपनी नजर गढ़ाई हुई है। उन्होंने लोगो से किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है और अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।